कोरबा में दिनदहाड़े बुजुर्ग से 90 हजार की लूट VIDEO:बैंक से पैसे निकालकर जा रहा था; बाइक सवारों ने छीना बैग

कोरबा में एक बुजुर्ग से दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड पर एसएस प्लाजा के पास यह घटना हुई। गायत्री नगर छठ घाट के रहने वाले 58 वर्षीय अपिकर केरकेटा बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे थे। मंगलवार दोपहर को अपिकर अपनी वैन से एसएस प्लाजा स्थित बैंक गए थे। वहां से 90 हजार रुपए निकाले। घर लौटते समय 2 बाइक सवार युवकों ने उनका पीछा किया। फिर उनके हाथ से पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने बताया कि लूट के दौरान उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। लेकिन किसी ने भी लुटेरों को पकड़ने की कोशिश नहीं की। अपिकर स्कूल में वैन चलाते हैं। उन्होंने जमीन खरीदने के लिए यह पैसा निकाला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। पुलिस को वारदात का वीडियो भी मिला है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिले के सभी थाना-चौकियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। जांच से पता चला है कि लुटेरों ने पहले रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया।

Feb 26, 2025 - 10:15
 0  4
कोरबा में दिनदहाड़े बुजुर्ग से 90 हजार की लूट VIDEO:बैंक से पैसे निकालकर जा रहा था; बाइक सवारों ने छीना बैग
कोरबा में एक बुजुर्ग से दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड पर एसएस प्लाजा के पास यह घटना हुई। गायत्री नगर छठ घाट के रहने वाले 58 वर्षीय अपिकर केरकेटा बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे थे। मंगलवार दोपहर को अपिकर अपनी वैन से एसएस प्लाजा स्थित बैंक गए थे। वहां से 90 हजार रुपए निकाले। घर लौटते समय 2 बाइक सवार युवकों ने उनका पीछा किया। फिर उनके हाथ से पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने बताया कि लूट के दौरान उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। लेकिन किसी ने भी लुटेरों को पकड़ने की कोशिश नहीं की। अपिकर स्कूल में वैन चलाते हैं। उन्होंने जमीन खरीदने के लिए यह पैसा निकाला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। पुलिस को वारदात का वीडियो भी मिला है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिले के सभी थाना-चौकियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। जांच से पता चला है कि लुटेरों ने पहले रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations