Chhaava : छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘छावा’ टैक्स फ्री, महाशिवरात्रि पर सीएम साय ने की घोषणा
छावा ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और स्वाभिमान की गाथा है, जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए : विष्णुदेव साय
विक्की कौशल अभिनीत ऐतिहासिक वीर गाथा पर आधारित हिंदी फिल्म छावा (Chhaava) को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर 26 फरवरी को राजिम कुंभ कल्प में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छावा फिल्म को टैक्स फ्री (TaxFree) करने का निर्णय छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम एवं शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है। ‘छावा’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और स्वाभिमान की गाथा है, जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवा वर्ग को प्रेरित करेगी और छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य, बलिदान और नेतृत्व को व्यापक रूप से प्रस्तुत करेगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सीएम साय का बड़ा बयान, विदेशी फंडिंग की आड़ में धर्मांतरण का खेल

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित
मुख्यमंत्री साय के इस फैसले से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सिनेमाघरों में फिल्म देखने के इच्छुक दर्शकों को मूल्य में राहत मिलेगी, जिससे अधिक से अधिक लोग इसे देख सकेंगे और भारतीय इतिहास की समृद्ध विरासत से प्रेरणा ले सकेंगे। बता दें कि फिल्म (Chhaava) छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगलों और अन्य आक्रांताओं के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल और बलिदान की अमर गाथा लिखी। फिल्म उनके अदम्य साहस और बलिदान को जीवंत करती है और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करती है।
यह भी पढ़ें: लोकतंत्र और मुख्यधारा में वापसी पर लगा रहे मुहर
सरकार ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध
सीएम साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो समाज को प्रेरणा देती हैं और सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करती हैं। बीजेपी सरकार (BJP Government) ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति से जुड़ी फिल्मों को प्रोत्साहित करती रहेगी, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली अतीत से जुड़ी रहे। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता, विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे इस फिल्म (Chhaava) को देखें और भारतीय इतिहास के उन स्वर्णिम पन्नों को समझें, जो आज भी हमारे जीवन को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बस्तर महाराजा की राजसी बारात ने किया नगर भ्रमण
500 करोड़ से ज्यादा की कमाई
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म छावा (Chhaava) ने 12वें दिन करीब 18.50 करोड़ रुपए की कमाई की है, वहीं कुल कलेक्शन की बात करें तो ये देशभर में अब तक 363.75 करोड़ के आसपास पहुंची है। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन (World Wide Collection) की बात की जाए तो ये फिल्म अब 510.35 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है। वहीं विदेशों में फिल्म ने अब तक करीब 75 करोड़ की कमाई कर ली है। लक्ष्मण उतेकर निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिकामंदाना (Rashmika Mandana) के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी, नील भूपालम और प्रदीप रावत अहम भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: कामकाजी महिलाओं के लिए रायपुर में 3, नवा रायपुर में 1 और बिलासपुर में बनेंगे 2 छात्रावास
What's Your Reaction?


