CG Naxal News: सुरक्षाबलों के अभियान को बड़ी कामयाबी, 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 4 पर था 23 लाख रुपए का इनाम

CG Naxal News: बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। कुल 23 लाख रुपये के चार इनामी नक्सलियों समेत नौ माओवादियों ने सरेंडर कर दिया है।

Feb 28, 2025 - 09:48
 0  5
CG Naxal News: सुरक्षाबलों के अभियान को बड़ी कामयाबी, 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 4 पर था 23 लाख रुपए का इनाम

CG Naxal News: बस्तर में एक ओर मुठभेड़ की वजह से नक्सल संगठन कमजोर हो रहा है तो दूसरी ओर संगठन छोडऩे वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में बीजापुर जिले में 23 लाख रुपए के 4 इनामी समेत कुल 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया।

CG Naxal News: कई बड़ी वारदात में शामिल रहे नक्सली

नक्सल विचारधारा से मोहभंग होने और संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक कलह के चलते नक्सलियों ने सरेंडर किया है। आत्मसमर्पित सभी नक्सलियों ने कहा कि वे समाज के मुख्यधारा में जुडक़र स्वच्छंद रूप से पारिवारिक जीवन जीना चाहते हैं, इसलिए सरेंडर कर रहे हैं। सरेंडर करने वाले नक्सली हिड़मा के बटालियन क्षेत्र में सक्रिय थे और कई बड़ी वारदात में शामिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: नक्सलियों में एनकाउंटर से दहशत, इनामी सहित 6 ने किया सरेंडर…

बटालियन पार्टी के सदस्य

आत्मसमर्पित नक्सलियों में बटालियन के पार्टी सदस्य, डिवीजन के एसीएम, जगरगुण्डा एरिया कमेटी के एसीएम, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के एसीएम, मिलिशिया सेक्शन प्लाटून सदस्य, सीएनएम उपाध्यक्ष, जनताना सरकार सदस्य, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, मिलिशिया सदस्य शामिल हैं।

इन नक्सलियों ने किया सरेंडर

CG Naxal News: अधिकारियों ने बताया कि जिले में नौ नक्सलियों लक्ष्मी माड़वी ऊर्फ खुटो, पुल्ली ईरपा ऊर्फ तारा, भीमे मड़कम, रमेश कारम, सिंगा माड़वी, रामलू भण्डारी ऊर्फ रामू , देवा मड़कम ऊर्फ मधु, रामा पूनेम ऊर्फ टक्का और हुंगा माड़वी ऊर्फ कट्टी ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली लक्ष्मी माड़वी पीएलजीए बटालियन नंबर एक की सदस्य है तथा उसके सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations