Naxalite Surrender: दंपति सहित 7 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, सभी पर था 32 लाख रुपए का इनाम

Naxalite Surrender: सुकमा जिले में 32 लाख के 7 नक्सलियों ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर नक्सल दंपति के साथ ही 5 अन्य नक्सलियों ने आत्मसमपर्ण कर दिया।

Mar 1, 2025 - 12:27
 0  5
Naxalite Surrender: दंपति सहित 7 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, सभी पर था 32 लाख रुपए का इनाम

Naxalite Surrender: सुकमा जिले में नक्सली संगठन में सक्रिय पीएलजीए बटालियन नंबर 01 के सात हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें एक नक्सली दंपति और पांच अन्य नक्सली शामिल हैं, जिन पर कुल 32 लाख रुपए के इनाम घोषित थे।

Naxalite Surrender: इन नक्सलियों पर था 32 लाख रुपए का इनाम

आत्मसमर्पित नक्सलियों में दो पुरुष और एक महिला नक्सली पर 08-08 लाख रुपये का इनाम था, जबकि एक महिला और तीन पुरुष नक्सलियों पर 02-02 लाख रुपए का इनाम था। आत्मसमर्पण करने वाले प्रमुख नक्सलियों में 08 लाख रुपए के इनामी दंपति हेमला हिड़मा (बटालियन नंबर 01) और महिला रव्वा मूके उर्फ भीमे (पीएलजीए बटालियन नंबर 01) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: CG Naxalite Surrender: इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, कई बड़े वारदातों में रहे शामिल

हेमला हिड़मा और रव्वा मूके ने नक्सल संगठन में सक्रिय रहते हुए एक-दूसरे से प्रेम-प्रसंग के बाद विवाह किया था। इसके अलावा, 08 लाख रुपये के इनामी बारसे सोना, 02 लाख रुपए के इनामी उईका लालू, माड़वी कोसी, मड़कम हुंगा और मुचाकी बुधरा भी आत्मसमर्पण करने वालों में शामिल हैं। इस आत्मसमर्पण की वजह छत्तीसगढ़ शासन की ‘नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ और सुकमा पुलिस का चलाए जा रहे ‘नियद नेल्ला नार’ अभियान का प्रभाव है।

ये है नक्सल दंपति

Naxalite Surrender: आत्मसमर्पित नक्सलियों में से 1 नक्सल दम्पति महिला रव्वा मूके उर्फ भीमे एवं पुरूष हेमला हिड़मा पिता भीमा जो नक्सल संगठन में सक्रिय रहकर एक-दूसरे से प्रेम-प्रसंग होने पर विवाह किया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations