Indian Railway: बैठक में नई ट्रेन और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग, सुरक्षा बलों की बढ़ाई जाए संख्या
Indian Railway: रायपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल सलाहकार समिति की पहली परिचय बैठक शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय में आयोजित हुई।
Indian Railway: छत्तीसगढ़ के रायपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल सलाहकार समिति की पहली परिचय बैठक शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में कई अहम सुझाव दिए गए, जिनमें दुर्ग से उदयपुर के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग प्रमुख रही। यह ट्रेन पर्यटन और शिक्षा के लिहाज से बेहद उपयोगी होगी, क्योंकि कोटा देशभर में एक प्रमुख कोचिंग हब है।
यह भी पढ़ें: Indian Railway Jobs 2024: रेलवे में 14 हजार से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
Indian Railway: सुरक्षा बलों की बढ़ाएं संख्या
इसके अलावा, बिलासपुर से मद्रास जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन का संचालन सप्ताह में दो बार करने का प्रस्ताव दिया गया। साथ ही होली पर्व पर दुर्ग से धनबाद (पारसनाथ) तक विशेष ट्रेन चलाने की मांग रखी गई, जिससे जैन समाज के लोगों को धार्मिक यात्रा में सुविधा मिल सके। बैठक में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग भी उठी। समिति ने सुझाव दिया कि प्लेटफॉर्म पर असामाजिक तत्वों की भीड़ को नियंत्रित किया जाए और सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई जाए।
साथ ही रेलवे कैंटीन में शाकाहारी और मांसाहारी भोजन की अलग-अलग व्यवस्था करने का प्रस्ताव भी रखा गया। बैठक में संभागीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) दयानंद का स्वागत समिति के सदस्य विमल बाफना द्वारा किया गया। बैठक में विधायक राजेश मीणा, राजेश शर्मा, विजय गोयल, विकास तिवारी, जवाहर जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
What's Your Reaction?


