CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ के इन शहरों में खुलेंगे 12 नए शासकीय नर्सिंग कॉलेज, देखें बजट की बड़ी घोषणाएं
CG Budget 2025: प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। तय समय के अनुसार 12.30 बजे विधानसभा में 2025-26 का मुख्य बजट में कई बड़े ऐलान किया।
CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ में 12 अतिरिक्त नए शासकीय नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की घोषणा की है। इसके लिए 34 करोड़ा का प्रावधान का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश में नर्सिंग छात्र के लिए सुविधा प्रदान करते हुए प्रदेश सरकार ने 12 नए कॉलेजों के निर्माण का ऐलान किया है। जिसके बाद अब प्रदेश में शासकीय नर्सिंग कॉलेजों की संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी।
इसके अलावा 6 फिजियोथेरेपी कॉलेज की स्थापना की भी घोषणा। इसके लिए 600 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया है। यह कॉलेज प्रदेश के बिलासपुर, दुर्ग, जदगलपुर, रायगढ़, मनेंद्रगढ़ में फिजियोथेरेपी कॉलेज की स्थापना होगी।
यह भी पढ़ें: CG Budget 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश कर रहे बजट, सड़कों के विकास के लिए 100 करोड़ का ऐलान
CG Budget 2025: इन जिलों में खुलेंगे शासकीय नर्सिंग कॉलेज
बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर—चांपा, बीजापुर, कुरुद, जशपुर
पुसौर, कोरबा,महासमुंद जिले में नए शासकीय नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की घोषणा की है। इसके साथ ही बजट में आईटीआई और पॉलीटेकनिक कॉलेज सुविधाओं के विकास के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया है। साथ की नए आईटीआई का प्रावधान बजट में किया गया है।
What's Your Reaction?


