Chhattisgarh Budget 2025: वित्त मंत्री ने रचा इतिहास, देश में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, जानें किसे क्या मिला
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि- कोई जो पूछे शौर्य का पर्याय तो तुम गुंडाधुर की तलवार लिख देना। कोई पूछे समानता का पर्याय तो तुम गुरु घासीदास महान लिख देना। कोई जो पूछे राम-राम का पर्याय तो छत्तीसगढ़ी में जय जोहर लिख देना।
What's Your Reaction?


