गोभी की फसल पर कहर बनकर टूटा डायमंड बैक मोथ, इन उपायों से तुरंत करें सफाया!
आज के समय में खेती करना आसान काम नहीं है. कभी सूखा पड़ जाता है, तो जब खेती अच्छी होती है, तो कीड़ा लग जाता है इस बार गोभी की फसल में डायमंड बैक मोथ कीडे़ ने आतंक मचा रखा है. इससे परेशान किसान इसके उपाय के लिए लगातार कृषि केन्द्र पर हाजिरी लगा है, लेकिन उन्हें इसका सटीक उपाय नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में इस रिपोर्ट में हम उन्हें इस कीड़ा से अपने फसल को कैसे बचाए. इसके के बारे में बताएंगे.
What's Your Reaction?


