CG Chamber Election: चेंबर चुनाव की प्रारंभिक मतदाता सूची जारी, रायपुर में सबसे ज्यादा 12 हजार 220 वोटर्स
CG Chamber Election: किसी भी मतदाता को त्रुटि सुधार के लिए आवेदन 6 मार्च गुरुवार से 8 मार्च शनिवार तक सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक लिखित में आवेदन करना होगा।
CG Chamber Election: छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव 2025 में बुधवार को चेंबर कार्यालय में प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। प्रदेश में 27,480 मतदाता हैं। रायपुर में सबसे ज्यादा 12,220 मतदाता हैं। निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि प्रदेश के सभी मतदाता चेंबर की www.cgchamber.org वेबसाइट को ओपन कर देख सकते हैं।
मतदाता सूची का अवलोकन चेंबर कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक कर सकते हैं। किसी भी मतदाता को त्रुटि सुधार के लिए आवेदन 6 मार्च गुरुवार से 8 मार्च शनिवार तक सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक लिखित में आवेदन करना होगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 10 मार्च की शाम 5 बजे किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: CG Chamber Elections 2025: छत्तीसगढ़ चैंबर की चुनाव प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू, 9 चरणों में होंगे मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली के हस्ताक्षर से सूची का प्रकाशन किया गया। प्रकाशन के समय निर्वाचन अधिकारी रमेश गांधी, बालकृष्ण दानी, के.सी. माहेश्वरी, महावीर तालेड़ा, अनिल कुचेरिया, संजय देशमुख, अमित वर्मा, चुनाव नियंत्रक एच.एस.कर, चुनाव कार्यालय प्रभारी एस.एम. रावते, सह प्रभारी शशिकांत गुप्ता उपस्थित थे।
CG Chamber Election: यहां इतने मतदाता
रायपुर – 12220
भिलाई – 3137
दुर्ग – 1684
बिलासपुर – 1478
रायगढ़ – 1171
राजनांदगांव – 1041
बलौदाबाजार – 725
जांजगीर-चांपा – 704
धमतरी – 505
महासमुंद – 479
बालोद – 418
What's Your Reaction?


