NEET PG 2025: काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी! HC ने दो छात्रों का पीजी प्रवेश किया रद्द, 12 इन सर्विस कैटेगरी से बाहर
NEET UG Counselling 2025: चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद इनसर्विस कैटेगरी के दो छात्रों का पीजी प्रवेश रद्द कर दिया।
NEET PG 2025: चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद इनसर्विस कैटेगरी के दो छात्रों का पीजी प्रवेश रद्द कर दिया। इनमें एक छात्र को सिम्स बिलासपुर में एमडी स्किन व दूसरे छात्र को रिम्स रायपुर में एमडी पीडिया की सीट मिली थी। वहीं, 12 छात्रों को इनसर्विस कोटे से बाहर कर दिया। इनमें 9 छात्रों का बोनस अंक नियमानुसार जारी नहीं किया गया है।
वहीं, 5 को स्वास्थ्य संचालनालय के आदेश के बाद इनसर्विस कैटेगरी से बाहर रखा गया है। स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए 6 सरकारी व 3 निजी कॉलेजों में 98 सीटें खाली हैं। इनमें पात्र छात्रों को 7 व 8 मार्च को च्वॉइस फिलिंग करनी होगी।
नेहरू मेडिकल कॉलेज में जनरल सर्जरी समेत नॉन क्लीनिकल विभाग की सीटें खाली हैं। वहीं, सिम्स में स्किन की सीट खाली हो गई है। सरकारी कॉलेजों में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायो केमेस्ट्री व फॉरेंसिक मेडिसिन जैसे नॉन क्लीनिकल की सीटें बची हैं।
वहीं, निजी कॉलेजों में जनरल मेडिसिन, ऑब्स एंड गायनी, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, रेडियो डायग्नोसिस, फोरेंसिक समेत नॉन क्लीनिकल की सीटें नहीं भरी हैं। डीएमई कार्यालय ने गुरुवार को काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी किया, ताकि नए सिरे से च्वॉइस फिलिंग की जा सके। इसके बाद आवंटन सूची जारी की जाएगी। फिर छात्र 12 मार्च तक प्रवेश ले सकेंगे। स्पेशल राउंड में 20 मार्च तक प्रवेश लेना होगा।
NEET PG 2025: 20 मार्च तक मिली प्रवेश की अनुमति
प्रदेश में पीजी की खाली सीटों को भरने के लिए 20 मार्च तक अनुमति मिल गई है। पहले एडमिशन की आखिरी तारीख 28 फरवरी थी। अब स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए 7 से 12 मार्च तक तथा स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए 13 से 20 मार्च तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एनएमसी को पत्र लिखकर प्रवेश की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। दरअसल 27 फरवरी को हाईकोर्ट का फैसला आया था और 28 को प्रवेश की आखिरी तारीख थी।
5 परसेंटाइल से प्रवेश
एनएमसी ने पीजी में 5 परसेंटाइल अंक वालों को प्रवेश के लिए पात्र माना है। यह आदेश 27 फरवरी को आया था। कायदे से इसके लिए नए सिरे से ऑनलाइन पंजीयन करवाना था, लेकिन नहीं करवाया गया। कोई छात्र पंजीयन करे या न करे, प्रवेश हो या न हो, ये अलग मामला है। नियमानुसार, 5 परसेंटाइल वालों के लिए पोर्टल खोला जाना था। फिर भी नए सिरे से मेरिट सूची जारी की गई है। इसमें 1085 नीट पीजी क्वालीफाइड छात्रों के नाम है।
What's Your Reaction?


