NEET PG 2025: MD-MS में 5 परसेंटाइल से प्रवेश, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, जानें Details

NEET PG 2025: नीट पीजी में 5 परसेंटाइल अंक लाने वाले छात्र 13 से 15 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। ऐसे छात्रों को पहले मौका क्यों नहीं दिया गया, ये बड़ा सवाल है।

Mar 11, 2025 - 11:54
 0  3
NEET PG 2025: MD-MS में 5 परसेंटाइल से प्रवेश, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, जानें Details

NEET PG 2025: नीट पीजी में 5 परसेंटाइल अंक लाने वाले छात्र 13 से 15 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। ऐसे छात्रों को पहले मौका क्यों नहीं दिया गया, ये बड़ा सवाल है। जबकि एनएमसी ने यह ऑर्डर 27 फरवरी को जारी किया था। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे में स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए भी 5 परसेंटाइल वाले छात्रों को मौका देना था।

एनएमसी पीजी की खाली सीटों को भरने के लिए दो बार कट ऑफ घटा चुका है। पहले कट ऑफ 15 परसेंटाइल किया। इसके बाद 5 परसेंटाइल। 15 परसेंटाइल वालों के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था। 5 परसेंटाइल वाले 13 से 15 मार्च तक च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। 17 मार्च को मेरिट सूची आएगी। 18 मार्च को आवंटन सूची जारी की जाएगी। एडमिशन 19 व 20 मार्च को होगा। ये स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड होगा। इसमें स्ट्रे वेकेंसी राउंड में खाली सीटों को भरा जाएगा।

दूसरी ओर काउंसलिंग कमेटी ने स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए आवंटन सूची जारी कर दी है। 98 में केवल 30 सीटों का आवंटन किया गया है। नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में 8 सीटें खाली थीं। इसमें एक सीट एनाटॉमी का आवंटन नहीं किया गया है। दरअसल, किसी छात्र ने इस खाली सीट के लिए च्वॉइस फिलिंग नहीं की थी।

यह भी पढ़े: NEET UG 2025: जल्दी करें! नीट यूजी परीक्षा के लिए बंद होने वाली है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, फटाफट इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन…

सीनियर मेडिकल एक्सपर्ट व प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र मल्होत्रा व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल के अनुसार नॉन क्लीनिकल की सीटें इस बार भरने की संभावना है। दरअसल, सीटें आवंटित होने के बाद छात्र का प्रवेश लेना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर वह अगले साल नीट पीजी के लिए अपात्र हो जाएगा। ऐसे में कोई एक साल बर्बाद नहीं करना चाहेगा। स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी में ये सीटें भर जाएंगी। निजी कॉलेजों में भी नॉन क्लीनिकल की सीटें खाली हैं। ये सीटें भी भरने की संभावना है, क्योंकि नॉन क्लीनिकल वालों को इतना स्टायपेंड मिल जाता है कि फीस देने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations