नशे में पत्नी को तलवार दिखाकर धमकाया:रायगढ़ में आरोपी पति गिरफ्तार; दूसरे केस में 3 आदतन अपराधी भी जेल भेजे गए

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नशे में तलवार दिखाकर पत्नी को जान से मारने की धमकी देने वाले पति और मारपीट के 3 आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक कोड़ातराई का रहने वाला अमित साहू (35) घरेलू विवाद को लेकर शराब के नशे में अपनी पत्नी गणेशी साहू के गाली-गलौज कर रहा था। जब उसे मना किया गया, तो अमित साहू ने तलवार निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। विवाद बढ़ रहा था, जिसे देखते हुए उसकी पत्नी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से जूटमिल थाना पहुंची। ऐसे में जूटमिल पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि मोहल्ले में अमित तलवार लहराते हुए गाली-गलौज करते हुए लोगों को डरा रहा है। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घेराबंदी करते हुए किसी तरह उसे पकड़ लिया। इसके बाद थाना लाकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया और कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। लादेन समेत उसके 2 साथी गए जेल दूसरे मामले में धनागर कटहरी का रहने वाला प्रेम सारथी 21 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 मार्च को पुरानी रंजिश को लेकर विकास वैध उर्फ लादेन यादव विकास चौहान और मार्शल यादव ने गाली-गलौज मारपीट की। शराब की बोतल सिर पर फोड़ते हुए मुक्कों से पीटा। जिसके बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तालाश कर रही थी। जहां होली पर्व को देखते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों जूटमिल क्षेत्र से धर दबोचा। जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे उन्हें जेल भेज दिया गया है। होली को देखते हुए लगातार कार्रवाई इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि पत्नी को तलवार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर आसपास क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले को पकड़ा गया है। साथ ही मारपीट के तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। होली को लेकर हुड़दंगकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Mar 12, 2025 - 11:09
 0  4
नशे में पत्नी को तलवार दिखाकर धमकाया:रायगढ़ में आरोपी पति गिरफ्तार; दूसरे केस में 3 आदतन अपराधी भी जेल भेजे गए
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नशे में तलवार दिखाकर पत्नी को जान से मारने की धमकी देने वाले पति और मारपीट के 3 आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक कोड़ातराई का रहने वाला अमित साहू (35) घरेलू विवाद को लेकर शराब के नशे में अपनी पत्नी गणेशी साहू के गाली-गलौज कर रहा था। जब उसे मना किया गया, तो अमित साहू ने तलवार निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। विवाद बढ़ रहा था, जिसे देखते हुए उसकी पत्नी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से जूटमिल थाना पहुंची। ऐसे में जूटमिल पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि मोहल्ले में अमित तलवार लहराते हुए गाली-गलौज करते हुए लोगों को डरा रहा है। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घेराबंदी करते हुए किसी तरह उसे पकड़ लिया। इसके बाद थाना लाकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया और कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। लादेन समेत उसके 2 साथी गए जेल दूसरे मामले में धनागर कटहरी का रहने वाला प्रेम सारथी 21 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 मार्च को पुरानी रंजिश को लेकर विकास वैध उर्फ लादेन यादव विकास चौहान और मार्शल यादव ने गाली-गलौज मारपीट की। शराब की बोतल सिर पर फोड़ते हुए मुक्कों से पीटा। जिसके बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तालाश कर रही थी। जहां होली पर्व को देखते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों जूटमिल क्षेत्र से धर दबोचा। जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे उन्हें जेल भेज दिया गया है। होली को देखते हुए लगातार कार्रवाई इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि पत्नी को तलवार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर आसपास क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले को पकड़ा गया है। साथ ही मारपीट के तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। होली को लेकर हुड़दंगकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations