भिलाई में पार्षद सलमान को फिर मिली MIC में जगह:संस्कृति-पर्यटन विभाग मिला, बजट बैठक से पहले मेयर का फैसला
भिलाई नगर निगम में पार्षद पद से निष्कासित इंजीनियर सलमान को हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद उन्हें फिर से पार्षद बना दिया गया है। इसके साथ ही मेयर नीरज पाल ने फिर से उन्हें MIC में जगह देते हुए संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण का विभाग सौंपा है। भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल ने बताया कि निगम की मेयर इन काउंसिल में 13 MIC मेंबर होने चाहिए। कांग्रेस नेता इंजीनियर सलमान के पार्षद पद का निर्वाचन संभागायुक्त ने रद्द कर दिया था। इसके बाद मीरा बंजारे को महिला बाल विकास विभाग देते हुए 13 MIC मेंबर बनाए गए थे। कुछ दिन पहले कुछ पार्षदों ने बगावत का रुख अपना लिया। इसमें मीरा बंजारे का भी नाम शामिल है। मीरा बंजारे ने आवेश में आकर अपने MIC मेंबर के पद से ही इस्तीफा दे दिया था। काफी मनाने और बुलाने के बाद भी जब वो नहीं मानी तो मेयर ने उनकी जगह नया MIC मेंबर बनाने का फैसला लिया। इस दौरान हाईकोर्ट बिलासपुर ने इंजीनियर सलमान को राहत देते हुए उनके वार्ड 35 शारदा पारा वार्ड के पार्षद पद के निर्वाचन को यथावत रखने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंजीनियर सलमान फिर से पार्षद हो गए। इसलिए मेयर नीरज पाल ने उन्हें MIC में जगह देते हुए संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन और विरासत संरक्षण का विभाग सौंपा है। MIC मेंबर रीता गेरा का बदला विभाग मेयर नीरज पाल ने 18 मार्च को जो आदेश जारी किया है। उसके तहत वार्ड 39 चंद्रशेखर आजाद नगर खुर्सीपार की पार्षद रीता सिंह गेरा विभाग बदला गया है। उन्हें संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन और विरासत संरक्षण का विभाग की जिम्मेदारी देते हुए MIC में जगह दी गई थी, लेकिन नए आदेश के बाद 18 मार्च से वो महिला और बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी देखेंगी। बजट बैठक से एक दिन पहले लिया गया निर्णय भिलाई नगर निगम में आज 19 मार्च को बजट बैठक है। इसके बाद सामान्य सभा की बैठक बुलाई जाएगी। नियम के मुताबिक निगम में 13 एमआईसी मेंबर होने चाहिए, लेकिन भिलाई में 12 एमआईसी मेंबर ही हो रहे थे। इसलिए मेयर नीरज पाल ने आदेश जारी करते हुए इंजीनियर सलमान को एमआईसी में जगह दी और 13 एमआईसी मेंबर बनाए हैं।
भिलाई नगर निगम में पार्षद पद से निष्कासित इंजीनियर सलमान को हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद उन्हें फिर से पार्षद बना दिया गया है। इसके साथ ही मेयर नीरज पाल ने फिर से उन्हें MIC में जगह देते हुए संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण का विभाग सौंपा है। भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल ने बताया कि निगम की मेयर इन काउंसिल में 13 MIC मेंबर होने चाहिए। कांग्रेस नेता इंजीनियर सलमान के पार्षद पद का निर्वाचन संभागायुक्त ने रद्द कर दिया था। इसके बाद मीरा बंजारे को महिला बाल विकास विभाग देते हुए 13 MIC मेंबर बनाए गए थे। कुछ दिन पहले कुछ पार्षदों ने बगावत का रुख अपना लिया। इसमें मीरा बंजारे का भी नाम शामिल है। मीरा बंजारे ने आवेश में आकर अपने MIC मेंबर के पद से ही इस्तीफा दे दिया था। काफी मनाने और बुलाने के बाद भी जब वो नहीं मानी तो मेयर ने उनकी जगह नया MIC मेंबर बनाने का फैसला लिया। इस दौरान हाईकोर्ट बिलासपुर ने इंजीनियर सलमान को राहत देते हुए उनके वार्ड 35 शारदा पारा वार्ड के पार्षद पद के निर्वाचन को यथावत रखने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंजीनियर सलमान फिर से पार्षद हो गए। इसलिए मेयर नीरज पाल ने उन्हें MIC में जगह देते हुए संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन और विरासत संरक्षण का विभाग सौंपा है। MIC मेंबर रीता गेरा का बदला विभाग मेयर नीरज पाल ने 18 मार्च को जो आदेश जारी किया है। उसके तहत वार्ड 39 चंद्रशेखर आजाद नगर खुर्सीपार की पार्षद रीता सिंह गेरा विभाग बदला गया है। उन्हें संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन और विरासत संरक्षण का विभाग की जिम्मेदारी देते हुए MIC में जगह दी गई थी, लेकिन नए आदेश के बाद 18 मार्च से वो महिला और बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी देखेंगी। बजट बैठक से एक दिन पहले लिया गया निर्णय भिलाई नगर निगम में आज 19 मार्च को बजट बैठक है। इसके बाद सामान्य सभा की बैठक बुलाई जाएगी। नियम के मुताबिक निगम में 13 एमआईसी मेंबर होने चाहिए, लेकिन भिलाई में 12 एमआईसी मेंबर ही हो रहे थे। इसलिए मेयर नीरज पाल ने आदेश जारी करते हुए इंजीनियर सलमान को एमआईसी में जगह दी और 13 एमआईसी मेंबर बनाए हैं।