CG: मतांतरण और डी-लिस्टिंग पर दलगत राजनीति से उठकर काम करें पार्टियां
आरएसएस के मध्य क्षेत्र संघचालक डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि मतांतरण के चलते कुछ क्षेत्र में जनजातीय समाज अपनी अस्मिता खो रहा है। मतांतरण का हम सबको विरोध करना चाहिए। संघ इसके लिए समाज के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने में सहभागी बनेगा।
आरएसएस के मध्य क्षेत्र संघचालक डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि मतांतरण के चलते कुछ क्षेत्र में जनजातीय समाज अपनी अस्मिता खो रहा है। मतांतरण का हम सबको विरोध करना चाहिए। संघ इसके लिए समाज के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने में सहभागी बनेगा। What's Your Reaction?


