CG: 'पत्नी का बहनोई से है संबंध... कौमार्य परीक्षण हो', पति की इस मांग को हाईकोर्ट ने किया खारिज; दिया ये जवाब
बिलासपुर हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में पति की मांग को असंवैधानिक ठहराते हुए याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कौमार्य परीक्षण असंवैधानिक है और महिला की गरिमा के अधिकार का उल्लंघन करता है।
What's Your Reaction?


