किसान परिवार के घर में हुई डकैती, 6 लाख नकद व सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार
CG Crime News: सात नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने किसान के घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और 6 लाख नकद व सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।
CG Robbery News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के खरोरा में एक बड़ी डकैती का मामला सामने आया है। दरअसल सात नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और 6 लाख नकद व सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में नाकेबंदी कर रही है।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..
CG Robbery News: रायपुर के खरोरा में डकैती
बताया जा रहा है कि आधी रात को डकैत घर में घुसे थे, इन्होंने किसान के परिवार वालों के हाथ-पैर बांधकर वारदात को अंजाम दिया है। डकैतों के पास पिस्टर और अन्य हथियार थे, जिन्हें दिखाकर उन्होंने किसान के परिवार को धमकाया। बदमाशों ने इनसे मारपीट भी की, जिससे किसान के परिजन डरे हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी गई है।

हथियार दिखा कर लूटा सोना चांदी सहित नगद
डकैती करने आए बदमाश पिस्टल और हथियार बंद होकर वारदात को अंजाम दिया है।परिवार को बंधक बनाकर उनसे 6 लाख नगदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर भाग निकले। पहले डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के परिजनों का हाथ पैर बांध दिया और उसके बाद पूरी लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कर रही है।
What's Your Reaction?


