आखिर क्या है Ghibli Image? जिसमे CM साय भी आए नजर, सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट कर लिखे…
Ghibli Image Viral in CG: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घिब्ली से तैयार फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा है, 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की ओर से “जय जोहार” मोदी जी।
Ghibli Image Viral: छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर घिब्ली वायरल रहा है। इसमें प्रदेश के नेताओं की भी एंट्री हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घिब्ली से तैयार फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा है, 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की ओर से “जय जोहार” मोदी जी।
इसके अलावा सीएम ने अन्य फोटो भी साझा की है। उनके साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भाजपा विधायक राजेश मूणत और भावना बोहरा ने भी तस्वीर साझा की है। दरअसल, इस ट्रेंड में लोग अपनी असली तस्वीरों को एक खास एनिमेटेड स्टाइल में बदल रहे हैं। यह जापानी एनीमेशन स्टूडियो से प्रेरित है।

यह भी पढ़ें: Social Media Alert: सावधान! सोशल मीडिया पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना होगा भारी नुकसान…
Ghibli Image Viral: क्या है घिबली इमेज
दरअसल, स्टूडियो घिबली एक जापानी एनीमेशन फिल्म स्टूडियो है जिसकी स्थापना 1985 में मियाजाकी हयाओ, ताकाहाता इसाओ और सुजुकी तोशियो ने की थी। कंपनी हाथ से बनाई गई पेंटिंग्स की मदद से हाई-क्वालिटी एनीमेशन फिल्में क्रिएट करने के लिए जानी जाती है।
पिछले 40 सालों से कंपनी ने कार्टून एनिमेंशन बनाने के तौर तरीकों में बदलाव नहीं किया है। दुनियाभर में लोग घिबली एनिमी का काफी पसंद करते हैं। कंपनी की कुछ सबसे उल्लेखनीय एनिमेटेड फिल्मों में नेबर टोटोरो, स्पिरिटेड अवे, हाउल्स मूविंग कैसल, किकी की डिलीवरी सर्विस और प्रिंसेस मोनोनोके शामिल हैं।
What's Your Reaction?


