गिरता भू-जल स्तर: रायपुर के सिर्फ 30 प्रतिशत घरों में ही लगा है रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
रायपुर नगर निगम के डाटा के अनुसार ही 93 हजार संपत्तियां ऐसी हैं, जो रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के दायरे में आती हैं। बड़ी बात तो यह है कि नगर निगम में नक्शा पास कराने के वक्त इसके लिए डिपाजिट मनी जमा कराई जाती है। पैसे जमा करने के बावजूद लोग न तो सिस्टम लगवाते हैं और न राशि वापस लेने आते हैं।
रायपुर नगर निगम के डाटा के अनुसार ही 93 हजार संपत्तियां ऐसी हैं, जो रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के दायरे में आती हैं। बड़ी बात तो यह है कि नगर निगम में नक्शा पास कराने के वक्त इसके लिए डिपाजिट मनी जमा कराई जाती है। पैसे जमा करने के बावजूद लोग न तो सिस्टम लगवाते हैं और न राशि वापस लेने आते हैं। What's Your Reaction?


