Collector in school: कलेक्टर बोलीं- वाह! वेलडन बेटा, चौथी क्लास की माधुरी का अंग्रेजी में जवाब सुनकर चौंक गईं
Collector in school: प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची थीं कलेक्टर, अंग्रेजी में कई शब्दों की स्पेलिंग पूछा, माधुरी ने धड़ाधड़ दिया जवाब, बोलीं- राज्य स्तरीय स्पेलिंग टेस्ट में मिलेगा पुरस्कार
बैकुंठपुर। कोरिया जिले के वनांचल गांव तर्रा स्थित शासकीय प्राइमरी स्कूल (Collector in school) का निरीक्षण करने कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बच्चों से सवाल किए। यहां कक्षा चौथी की छात्रा माधुरी ने अपने अंग्रेजी ज्ञान से कलेक्टर को चौंका दिया। उसने कलेक्टर से अंग्रेजी में सवाल-जवाब भी किया। अंग्रेजी स्किल देख कलेक्टर ने माधुरी से कहा- वाह! वेलडन बेटा।
कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी (Collector in school) सोनहत विकासखंड के ग्राम तर्रा के प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान कक्षा चौथी की छात्रा माधुरी ने अपनी अंग्रेजी ज्ञान से सबको चौंका दिया। कलेक्टर ने बच्चों से पहाड़ा और अंग्रेजी में विभिन्न शब्दों की स्पेलिंग पूछी। इस पर चौथी क्लास की छात्रा माधुरी ने बिना झिझक अंग्रेजी में कलेक्टर से संवाद किया।
फिर कलेक्टर (Collector in school) और माधुरी ने अंग्रेजी में सवाल-जवाब किया। उसकी अंग्रेजी ज्ञान को देख उसे शाबाशी दी। कलेक्टर ने कहा कि वाह… वेलडन बेटा। साथ ही माधुरी को राज्य स्तरीय स्पेलिंग टेस्ट में पुरस्कार मिलने की भी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: AK-47 rifle theft: Video: आरक्षक के घर से एके-47 और 90 जिंदा कारतूस की चोरी, कैश व जेवर भी ले उड़े चोर
Collector in school: ऐसे ही करती रहो मेहनत
कलेक्टर (Collector in school) ने माधुरी को मेहनत जारी रखने और भविष्य में सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने बच्चों को भी यह सलाह दी कि वे अपने हाथों को खाने से पहले साबुन से धोएं और अपनी पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी सक्रिय रहें।
कलेक्टर ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। यह कहावत ग्राम तर्रा के प्राथमिक विद्यालय में पढऩे वाली माधुरी ने चरितार्थ कर दिखाया है।
What's Your Reaction?


