Wife Murder Case: 2 साल की मासूम के सामने पत्नी की हत्या, मारने के बाद आरोपी खुद ले गया अस्पताल, फैली सनसनी
Wife Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहित युवक ने अपनी ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के समय उसकी दो साल की बेटी भी कमरे में ही थी।
Wife Murder Case: रात में बेटी का बर्थ-डे नहीं मनाने और सुबह देर तक पति के सोने पर पत्नी ने नाराजगी जताई तो पति ने बेटी के सामने ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, प्रिंस सिंह (20) की सुहानी से शादी हुई थी। उनकी दो साल की बेटी है। गुरुवार को उनकी बेटी का बर्थ-डे था। रात 12 बजे बेटी का जन्मदिन मनाया गया, लेकिन इसमें प्रिंस शामिल नहीं हुआ। वह अपने कमरे में ही रहा। सुबह भी वह देर तक सोता रहा। सुबह नहीं उठने पर उनकी पत्नी सुहानी ने नाराजगी जताई। इससे प्रिंस गुस्से में आ गया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो गुस्से में प्रिंस ने सुहानी का गला दबा दिया। घटना के समय उसकी दो साल की बेटी भी कमरे में ही थी।
महिला को इलाज के लिए ले जाया गया था एम्स
गला दबने से सुहानी बेसुध होकर गिर पड़ी। थोड़ी देर बाद प्रिंस उसे एम्स अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
कबीर नगर थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या के पीछे के असली कारणों की जांच की जा रही है। इलाके में यह वारदात चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक नवविवाहित जोड़े के बीच ऐसा क्या हुआ कि मामला हत्या तक पहुंच गया।
What's Your Reaction?


