Public Holiday: 10 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा! बंद रहेंगे स्कूल, बैंक व सरकारी दफ्तर, जानें वजह?

Public Holiday: एक बार फिर बच्चों व कर्मचारियों की मौज होने वाली है। 10 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दौरान स्कूल- कॉलेज, सरकारी दफ्तर व बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते है अवकाश की वजह...

Apr 7, 2025 - 10:39
 0  5
Public Holiday: 10 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा! बंद रहेंगे स्कूल, बैंक व सरकारी दफ्तर, जानें वजह?

Public Holiday: घूमने का शौक रखने वाले लोग सिर्फ दो चीजों के इंतजार में रहते हैं, पहला पैसा और दूसरा अवसर। अप्रैल में स्टूडेंट्स के लिए कई सारी छुट्टियां रहने हैं, जिनकी शुरुआत ईद और राम नवमी के साथ हो गई है। इन छुट्टियों में स्कूल और कॉलेज रहेंगे। इसी बीच 10 अप्रैल को स्कूल- कॉलेज, सरकारी दफ्तर व बैंक बंद रहेंगे। आखिर सरकार ने इस दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा क्यों की है (Public Holiday) आइए जानते है।

Public Holiday: महावीर जयंती 2025 को सार्वजनिक अवकाश

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती 10 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ में स्कूलों की छुट्टी होती है। इस दौरान बैंक व सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे। बता दें कि भगवान महावीर के जन्मदिवस यानी महावीर जयंती जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर के जन्म दिवस का प्रतीक है। यह त्योहार भारतीय कैलेंडर के चैत्र महीने के 13वें दिन मनाया जाता है। इसलिए इसकी तारीख हर साल बदलती है। साल 2025 में, यह 10 अप्रैल (गुरुवार) को मनाया जाने वाला है। इस दिन भी स्कूल में अवकाश रह सकता है।

Public Holiday: 10 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा! बंद रहेंगे स्कूल, बैंक व सरकारी दफ्तर, जानें वजह?

यह भी पढ़े: Public Holiday: 10, 14 व 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व बैंक, जानें वजह?

अप्रैल 2025 में रविवार की छुट्टियां

13 अप्रैल – दूसरा रविवार
20 अप्रैल – तीसरा रविवार
27 अप्रैल – चौथा रविवार

साल 2025 के लिए ऐच्छिक अवकाश

इसी तरह वर्ष 2025 के लिए ऐच्छिक अवकाश भी घोषित किए गए हैं। जिसके अनुसार हाटकेश्वर जयंती 11 अप्रैल शुकवार, धरती पूजा (खद्दी पर्व) 12 अप्रैल शनिवार, श्रीमद् वल्लभाचार्य जयंती 24 अप्रैल गुरुवार, सेन जयंती 25 अप्रैल शुक्रवार, परशुराम जयंती 30 अप्रैल बुधवार, शंकराचार्य जयंती 02 मई शुक्रवार, छत्रसाल जयंती/महाराणा प्रताप जयंती 29 मई गुरूवार, महेश नवमीं (ज्येष्ठ शुक्ल) 04 जून बुधवार, वीरांगना दुर्गावती का बलिदान दिवस 24 जून मंगलवार, रथयात्रा 27 जून शुकवार, डॉ. खूबचंद बघेल का जन्म दिवस 19 जुलाई शनिवार, नाग पंचमी 29 जुलाई मंगलवार, हरछठ 14 अगस्त गुरुवार, पारसी नववर्ष 15 अगस्त शुकवार, पोला 23 अगस्त शनिवार, गणेश चतुर्थी 27 अगस्त बुधवार, नवाखाई 30 अगस्त शनिवार, ढोल ग्यारस 03 सितंबर बुधवार, ओणम 05 सितंबर शुकवार, अनंत चतुर्दशी 06 सितंबर शनिवार, विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर (Public Holiday) बुधवार।

प्राणनाथ जयंती 20 सितंबर शनिवार, अग्रसेन जयंती 22 सितंबर सोमवार, दशहरा (महाअष्टमी) 30 सितंबर मंगलवार, दशहरा (महानवमीं) 01 अक्टूबर बुधवार, डॉ. सैयदना साहब का जन्म दिवस 04 अक्टूबर शनिवार, महर्षि वाल्मिकी जयंती/महाराजा अजमोढ़ देव जयंती/टेकचन्द जी महाराज का समाधि उत्सव/कुवॉर पूर्णिमा ’’करम परब’’ (त्यौहार) 07 अक्टूबर मंगलवार, करवाचौथ व्रत 10 अक्टूबर शुक्रवार, दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) 21 अक्टूबर मंगलवार, भाई दूज (दीपावली) 23 अक्टूबर गुरुवार, भगवान सहस्त्रबाहु जयंती 28 अक्टूबर मंगलवार, नामदेव जयंती 01 नवम्बर शनिवार, गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस 25 नवंबर मंगलवार, दत्तात्रैय जयंती 04 दिसंबर गुरुवार, शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस 10 दिसंबर बुधवार को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow