RTE Admission 2025: आरटीआई प्रवेश पर बड़ा अपडेट! इस दिन निकलेगी ऑनलाइन लॉटरी, जानिए कब मिलेगा दूसरा मौका?

RTE Admission 2025: आरटीई के तहत प्रवेश के लिए आवेदन की तारीखें समाप्त हो गई हैं। राजधानी में ही संचालित स्कूलों में एडमिशन के लिए 4 हजार 913 सीटें हैं।

Apr 10, 2025 - 11:16
 0  6
RTE Admission 2025: आरटीआई प्रवेश पर बड़ा अपडेट! इस दिन निकलेगी ऑनलाइन लॉटरी, जानिए कब मिलेगा दूसरा मौका?

RTE Admission 2025: आरटीई के तहत प्रवेश के लिए आवेदन की तारीखें समाप्त हो गई हैं। राजधानी में ही संचालित स्कूलों में एडमिशन के लिए 4 हजार 913 सीटें हैं। डीईओ ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर जिले के स्कूलों में प्रवेश के लिए 16 हजार 360 आवेदन मिले हैं। जानकारी के अनुसार, इनमें कई स्कूल ऐसे हैं जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए 300 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं।

वहीं, कई स्कूलों में सीट से कम आवेदन मिले हैं। प्राप्त आवेेदनों की जांच के बाद 1 व 2 मई को लॉटरी व सीटों का आवंटन किया जाएगा। 5 मई से 30 मई तक प्रवेश होंगे। वहीं दूसरे चरण की प्रक्रिया 2 जून से शुरू हो जाएगी। लोक संचालनालय की ओर से आरटीई के तहत प्रवेश के लिए पहले आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से 31 मार्च तक निर्धारित की गई थी लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण आवेदन की प्रक्रिया पहले दिन ही शुरू करने के बाद बंद कर दी गई थी।

उसके बाद पोर्टल को अपडेट करने और संबंधित अधिकारियों को ट्रेनिंग के बाद फिर से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए। इसके बाद प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 8 अप्रैल तक कर दी गई थी। तारीख बढ़ाने तक इसमें 14 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके थे।

यह भी पढ़े: RTE Admission 2025: आरटीई के लिए अब 8 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, इस दिन निकाली जाएगी लॉटरी, फटाफट देखें डिटेल्स

आत्मानंद में दाखिले के लिए आवेदन आज से

स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। प्रदेश में 403 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और 348 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए सेजेेस पोर्टल में 10 अप्रैल से आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई निर्धारित की गई है। आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीट आवंटन किया जाएगा। जो कि 6 मई से 10 मई तक होगी। छात्र एक विद्यालय में ही आवेदन कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow