CG News: CM की बैठक में बनेगा बस्तर के विकास का रोडमैप, विजन 2047 ‘नया अंजोर’ भी होगा समाहित
CG News: विकास का एक रोडमैप समेत अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर में पदस्थ अधिकारियों एवं उस क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ 15 अप्रैल को जगदलपुर में चर्चा करेंगे।
CG News: बस्तर को मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करने की घोषणा सरकार ने की है। बस्तर के अंदरुनी इलाकों में नक्सलपंथ के सफाए के साथ ही साथ वहां बुनियादी सुविधाएं जुटानी हैं। राज्य सरकार चाहती है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेषकर बस्तर संभाग में विकास गति भी तेजी से बढ़े। इसके लिए बस्तर के सभी जिलों के विकास का एक रोडमैप बनाया जाना है।
CG News: 15 अप्रैल को जगदलपुर में चर्चा
पूर्व में बनाया गया दस्तावेज विजन 2047 ‘नया अंजोर’ का भी अवलोकन कर उसमें उठे बिन्दुओं को भी समाहित किया जाना है। इन तथा अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर में पदस्थ अधिकारियों एवं उस क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ 15 अप्रैल को जगदलपुर में चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें: CG News: विश्व पर्यटन दिवस पर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने क्या कहा, देखें Video..
इसमें कृषि, पशुपालन, मछली पालन एवं संबद्ध विषय, औद्योगिकीकरण एवं रोजगार, पर्यटन को बढ़ावा देना, कौशल विकास सहित युवाओं को बस्तर एवं अन्य क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने पर सार्थक चर्चा होनी है।
सभी स्टेक होल्डर्स भी होंगे शामिल
CG News: सम्बन्धित विभागीय सचिव, इन बैठकों एवं प्रस्तुतीकरण के संयोजक होंगे। वे संभागीय आयुक्त, बस्तर के साथ समन्वय कर सभी स्टेक होल्डर्स को चर्चा में आमंत्रित करेंगे। प्रत्येक विषय लगभग एक घंटा चर्चा होगी। इसके अलगे दिन 16 अप्रैल की पूर्वान्ह मुख्यमंत्री कलेक्टर, पुलिस अपीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं वनमण्डल अधिकारियों के साथ विभिन योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
What's Your Reaction?


