Raipur News: जीएसटी चोरी में रायपुर की दो फर्मों के संचालक गिरफ्तार

Raipur GST Evasion: रायपुर में जीएसटी विभाग ने दो फर्मों के संचालकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अजय ट्रेडर्स और शुभम सेल्स ने फर्जी बिलिंग के जरिए 94 करोड़ और 41 करोड़ रुपये की खरीद दिखाई और 24 करोड़ रुपये का फर्जी आईटीसी क्लेम किया। जांच में खरीदी गई सामग्री के वास्तविक परिवहन या वितरण के साक्ष्य नहीं मिले।

Apr 10, 2025 - 11:16
 0  7
Raipur News: जीएसटी चोरी में रायपुर की दो फर्मों के संचालक गिरफ्तार
Raipur GST Evasion: रायपुर में जीएसटी विभाग ने दो फर्मों के संचालकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अजय ट्रेडर्स और शुभम सेल्स ने फर्जी बिलिंग के जरिए 94 करोड़ और 41 करोड़ रुपये की खरीद दिखाई और 24 करोड़ रुपये का फर्जी आईटीसी क्लेम किया। जांच में खरीदी गई सामग्री के वास्तविक परिवहन या वितरण के साक्ष्य नहीं मिले।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow