Neglect in the capital Raipur… बच्चों का गार्डन अब कबाडख़ाना में तब्दील

राजधानी रायपुर (capital Raipur ) के डीकेए हॉस्पिटल के पीछे का गार्डन कबाडख़ाना में तब्दील हो चुका है। इस गार्डन की अनदेखी (Due to neglect of this garden) से बहुत दिनों से यहां पर खर-पतवार का कब्जा है। इसके अलावा लोगों ने इसे कचरे से भर दिया है। यहां गंदगी का आलम है। बच्चों के लिए बनाए गए इस गार्डन की सुंदरता बिगड़ गई है। कुछ सालों पहले यहां पर बच्चों के खेलने के लिए झूला और खेलने के अन्य उपकरण लगाये गए थे। अब यह पूरी तरह से उजड़ चुका है। गंदगी पैर पसार चुकी है।

Apr 12, 2025 - 08:46
 0  7
Neglect in the capital Raipur… बच्चों का गार्डन अब कबाडख़ाना में तब्दील

राजधानी रायपुर (capital Raipur ) के डीकेए हॉस्पिटल के पीछे का गार्डन कबाडख़ाना में तब्दील हो चुका है। इस गार्डन की अनदेखी (Due to neglect of this garden) से बहुत दिनों से यहां पर खर-पतवार का कब्जा है। इसके अलावा लोगों ने इसे कचरे से भर दिया है। यहां गंदगी का आलम है। बच्चों के लिए बनाए गए इस गार्डन की सुंदरता बिगड़ गई है। कुछ सालों पहले यहां पर बच्चों के खेलने के लिए झूला और खेलने के अन्य उपकरण लगाये गए थे। अब यह पूरी तरह से उजड़ चुका है। गंदगी पैर पसार चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow