नई नवेली कार शोरुम से निकलते ही हुई बेकाबू, 4-5 बाइक को किया हिट, CCTV Video
जांजगीर चांपा के मध्य खोकसा ओवर ब्रिज के पास सत्या मारुति एजेंसी है, जहां चांपा निवासी लाल सिंह नायक के द्वारा जांजगीर मारुति शोरूम से नई गाड़ी खरीदी गई. इसके बाद गाड़ी की पूजा की गई, जिसके बाद एजेंसी से कार निकाली जा रही थी. जैसे ही गाड़ी एजेंसी के मेन गेट के पास पहुंची, तभी कार बेकाबू हो गई.
What's Your Reaction?


