गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत, भड़के लोगों ने किया चक्काजाम, अफसरों पर कार्रवाई की मांग

CG News: राजधानी रायपुर में एक मासूम की मौत गड्ढे में गिरकर हो गई। रामनगर इलाके में सामने आए इस दुखद घटना के बाद लोगों ने चक्काजाम कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं..

Apr 14, 2025 - 13:10
 0  4
गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत, भड़के लोगों ने किया चक्काजाम, अफसरों पर कार्रवाई की मांग

CG News: शहर के गुढ़ियारी के रामनगर इलाके में गटर के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। रविवार शाम को हुई इस घटना के बाद से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। आज लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी लोगों के साथ सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया।

CG News: एक को बचाया दूसरे की मौत

पुलिस के मुताबिक गुलमोहर पार्क बीएसयूपी कॉलोनी की सीवर लाइन के लिए गटर बनाने नगर निगम की ओर से बड़ा गड्ढा खोदा गया है। निर्माण कार्य नहीं किया गया, केवल गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया। इसमें गंदा पानी भरा रहता है। रविवार की शाम करीब 5 बजे कॉलोनी का 7 वर्षीय दिव्यांश, 4 वर्षीय अंश और 6 वर्षीय प्रियांशु खेल रहे थे। इस दौरान खेलते-खेलते अंश और प्रियांशु गड्ढे में गिर गए।

उन्हें बचाने के चक्कर में दिव्यांशु भी गड्ढे में गिर गया। आसपास लोगों को घटना की जानकारी हुई, तो बच्चों को बचाने पहुंचे। तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया। इसमें दिव्यांशु की हालात खराब थी। उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जोन अफसरों से मांगा जवाब

निगम जोन 6 के छत्तीसगढ़ नगर में शीतला मंदिर के पास गड्ढे में बच्चे के गिर जाने को लेकर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने जोन के अफसरों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। ऐसी घटना की पुनरावृति रोकने जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, प्रभारी सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता हिमांशु चंद्राकर, जल कार्य ठेकेदार कमल रात्रे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा तत्काल गड्ढे को पाटने, पर्याप्त सुरक्षा घेरा चारों ओर लगाने, लाल झंडी लगाए जाने के निर्देश दिए हैँ।

यह भी पढ़ें: Raipur News: गटर बनाने खोदे गड्ढे में गिरा बालक, डूबने से हो गई मौत

देर रात तक प्रदर्शन, आश्वासन के बाद मामला शांत

घटना से नाराज मोहल्लेवासियों ने नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया जाता है कि मोहल्ले वाले गड्ढे को लेकर कई बार नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी गड्ढे को ठीक नहीं किया गया। मुआवजे को लेकर लोगों ने देर रात तक धरना-प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों और पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow