कैसे टूटी अफसरों की नींद…जब चली गई बेकसूर मासूम की जान, see what the whole matter is
रायपुर शहर के गड्ढे में एक मासूम की जान जाने के बाद निगम प्रशासन अब हर स्तर पर वह काम करा रहा, जिसे पहले ही करा लेना था। लेकिन, अफसोस ये कि निगम के जिम्मेदारों की नींद नहीं टूटी। आखिरकार शहर में कई जगह बीच सडक़ों या किनारे जहां मौत के खुले गड्ढे हैं, उसे अभियान चलाकर ढकना शुरू किया है। वहीं, निगम प्रशासन के अफसरों की जांच टीम घटनास्थल का जायजा लिया और सात दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। रामनगर के पीएमवाय गुलमोहर पार्क कॉलोनी के सेप्टिक टैंक के ओवर फ्लो के लिए 10 फीट गड्ढा खोदकर छोड दिया था। उसी गड्ढे में एक मासूम की डूबने से मौत हुई। इसके बाद से निगम प्रशासन में हडक़ंप मचा हुआ है। महापौर और निगम आयुक्त के सख्त निर्देश के बाद पूरा अमला अच्छा खासा सक्रियता दिखा रहा है। जोन स्तर का अमला सडक़ों पर निकला और कई जगह जानलेवा गड्ढों पर पाटा लगाने में जुटा रहा।
रायपुर शहर के गड्ढे में एक मासूम की जान जाने के बाद निगम प्रशासन अब हर स्तर पर वह काम करा रहा, जिसे पहले ही करा लेना था। लेकिन, अफसोस ये कि निगम के जिम्मेदारों की नींद नहीं टूटी। आखिरकार शहर में कई जगह बीच सडक़ों या किनारे जहां मौत के खुले गड्ढे हैं, उसे अभियान चलाकर ढकना शुरू किया है। वहीं, निगम प्रशासन के अफसरों की जांच टीम घटनास्थल का जायजा लिया और सात दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। रामनगर के पीएमवाय गुलमोहर पार्क कॉलोनी के सेप्टिक टैंक के ओवर फ्लो के लिए 10 फीट गड्ढा खोदकर छोड दिया था। उसी गड्ढे में एक मासूम की डूबने से मौत हुई। इसके बाद से निगम प्रशासन में हडक़ंप मचा हुआ है। महापौर और निगम आयुक्त के सख्त निर्देश के बाद पूरा अमला अच्छा खासा सक्रियता दिखा रहा है। जोन स्तर का अमला सडक़ों पर निकला और कई जगह जानलेवा गड्ढों पर पाटा लगाने में जुटा रहा।
What's Your Reaction?


