Patrika KEY NOTE: पत्रिका की-नोट कार्यक्रम में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय और प्रधान संपादक डॉ गुलाब कोठारी, देखें वीडियो

Patrika KEY NOTE: पत्रिका की-नोट कार्यक्रम में CM विष्णुदेव साय और प्रधान संपादक डॉ गुलाब कोठारी समेत कई दिग्गज शामिल हुए। इस दौरान सीएम साय ने मीडिया के कार्यों और 'नए दौर की भागदौड़ में पीछे छुटते भारतीय संस्कार' विषय पर अपनी बात रखी।

Apr 21, 2025 - 08:46
 0  7
Patrika KEY NOTE: पत्रिका की-नोट कार्यक्रम में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय और प्रधान संपादक डॉ गुलाब कोठारी, देखें वीडियो

Patrika KEY NOTE: राजधानी के एक होटल में पत्रिका कीनोट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे। साथ में पत्रिका प्रधान संपादक डॉ गुलाब कोठारी व अन्य अतिथि गण शामिल रहे। बता दें कि पत्रिका के इस कार्यक्रम में रायपुर की नर्वनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे भी उपस्थित रहीं।

Patrika KEY NOTE: पत्रिका के इस कार्यक्रम में ‘नए दौर की भागदौड़ में पीछे छुटते भारतीय संस्कार’ विषय पर सीएम ने अपनी बात रखी। सीएम ने सबसे पहले पत्रिका प्रधान संपादक डॉ गुलाब कोठारी को उनके ​लेखनीय के लिए बधाई दी। वहीं सीएम ने मीडिया के कार्य को सराहा। उन्होंने कहा कि मीडिया को समाज की चिंता है। वे आज भी समाज में पुरानी सभ्यता लाने का प्रयास कर रहे हैं। नारी के सम्मान के लिए हमेशा आगे रहते हैं।

Video By Trilochan Manikpuri

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow