CG News: उन्नत तकनीक, कम लागत और ज्यादा लाभ, वनांचल के किसान मूंगफली की फसल से कमा रहे 4 गुना से अधिक मुनाफा
नारद पटेल ने एक हेक्टेयर भूमि में मूंगफली की खेती कर 12 क्विंटल उत्पादन प्राप्त किया, जिससे उन्हें 72 हजार रुपये की कुल आय हुई। इस फसल पर मात्र 14 हजार रुपये की लागत आई, जिससे उन्हें 57 हजार 953 रुपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त हुई।
What's Your Reaction?


