सप्ताह में 6 दिन की सरकारी छुट्टी से अटका काम, अफसरों पर फाइलों का बोझ..
CG Public Holiday: रायपुर में सरकारी कार्यालयों में लगातार छुट्टियां अब आमआदमी के लिए परेशानी बन गई हैं। पिछले दो सप्ताह में कुल 6 दिन की सरकारी छुट्टी हो गई।
CG Public Holiday: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सरकारी कार्यालयों में लगातार छुट्टियां अब आमआदमी के लिए परेशानी बन गई हैं। छुट्टियां होने से उनके कामकाज नहीं हो पाते हैं। दूसरी ओर अफसरों पर भी फाइलों का बोझ बढ़ जाता है। पिछले दो सप्ताह में कुल 6 दिन की सरकारी छुट्टी हो गई। इससे सरकारी कार्यालयों में कामकाज नहीं हुए।
यह भी पढ़ें: Public Holiday 2024: मुख्यमंत्री ने दिखाया बड़ा दिल, एक और सरकारी छुट्टी का हुआ ऐलान, देखें तारीख
CG Public Holiday Problem: जनदर्शन की शिकायतें
कलेक्टोरेट की कई शाखाओं में लोगों की शिकायतों, आवेदनों और मांग पर कोई काम नहीं हुआ। 21 अप्रैल को कार्यालय खुले, तो कई ऑफिसों में फाइलों की संख्या बढ़ गई थी। हर शनिवार को शासकीय अवकाश घोषित किया गया है। इससे अब सप्ताह में शनिवार-रविवार दो दिन का शासकीय अवकाश हो गया। इस बीच अगर कोई तीज-त्योहार आता है, तो उसकी भी छुट्टी रहती है। अगर ये छुट्टियां लगातार होती है, तो सरकारी विभागों में आम लोगों का कामकाज प्रभावित होता है।
अब समाधान पेटी भी लगी
शासन तिहार के तहत 8 अप्रैल से 31 मई तक शहरी और ग्रामीण इलाकों में आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शिविर लगाकर शिकायतें ली जा रही हैं। इसी के तहत कलेक्टोरेट कार्यालय के जनदर्शन हॉल में एक समाधान पेटी भी लगाई गई है। सोमवार को लगी इस पेटी में लोग अपनी शिकायतें जमा कर सकेंगे।
(1 से 21 अप्रैल तक)
दिनांक शिकायत लंबित
1 अप्रैल 17 7
2 अप्रैल 2 0
3 अप्रैल 3 3
4 अप्रैल 5 2
7 अप्रैल 9 6
8 अप्रैल 21 18
9 अप्रैल 6 5
11 अप्रैल 12 12
15 अप्रैल 10 10
16 अप्रैल 3 3
17 अप्रैल 6 6
What's Your Reaction?


