आज भी लू के आसार…! चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान, जानें कहां कितना रहा तापमान..

CG Weather Update: रायपुर में अप्रैल के आखिरी सप्ताह में सूरज ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। चार-पांच दिन पहले हल्के बादल रहने से सूरज थोड़ा नरम था।

Apr 22, 2025 - 11:11
 0  9
आज भी लू के आसार…! चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान, जानें कहां कितना रहा तापमान..

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर में अप्रैल के आखिरी सप्ताह में सूरज ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। चार-पांच दिन पहले हल्के बादल रहने से सूरज थोड़ा नरम था, लेकिन अब फिर से अपने तेवर उग्र कर दिए हैं। सोमवार को प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ी। सबसे ज्यादा गर्मी राजधानी रायपुर में रही। यहां अधिकतम तामपान 43.7 डिग्री था, जो प्रदेश में सबसे अधिक था।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: कुछ ही देर में रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने दी चेतावनी

CG Weather Update: कुछ जगहों पर हुई हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी सूरज के तेवर तीखे रहेंगे। एक-दो स्थानों पर लू भी चलेगी। वहीं प्रदेश में एक सिस्टम होने के कारण के पिछले 24 घंटे में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका उत्तरी छत्तीसगढ़ से तेलंगाना, रायलसीमा और तमिलनाडु होते हुए मन्नार की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है।

आज कितना रहेगा तापमान

मौसम विज्ञानी के अनुसार राजधानी रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री की वूद्धि होने की संभावना है।

पांच दिन तक तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार मध्य छत्तीसगढ़ में आगामी 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहेगा। अगले चार दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है। इसके अलावा 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

रायपुर 43.7

बिलासपुर 43.4

पेंड्रारोड 42.7

अंबिकापुर 40.8

जगदलपुर 37.8

दुर्ग 42.6

आंकड़े डिग्री सेल्सियस में

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations