सरगुजा संभाग में झुलसाने लगी गर्मी, अधिकतम तापमान 41°C:मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट, स्कूल बंद करने की मांग
पश्चिमी गर्म हवाओं के असर से उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 41 डिग्री के करीब पहुंच गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में अगले 4 दिन लू चलने का अलर्ट जारी किया है। अंबिकापुर समेत पूरे संभाग में तेजी से तापमान बढ़ने से लोग गर्मी से बेहाल हैं। NSUI ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की मांग की है। अप्रैल माह के दूसरे पखवाड़े में सरगुजा संभाग में गर्मी का असर दिखने लगा है। सोमवार को अंबिकापुर का अधिकतम तापमान बढ़कर 40.8 डिग्री पहुंच गया। यह इस सीजन का सर्वाधिक तापमान है। अप्रैल के पहले पखवाड़े में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात परिसंचरण के कारण मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहा। इस दौरान तेज हवाओं और बारिश के कारण अधिकतम तापमान 38 डिग्री से ज्यादा नहीं पहुंचा। 4 दिनों तक लू चलने का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हवाएं तेजी से उत्तर छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रही हैं। इसके कारण अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी संभावित है। इसे देखते हुए सरगुजा सहित संभाग के अन्य जिलों में अगले चार दिनों तक हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। जन-जीवन पर पड़ने लगा असर सरगुजा में गर्मी का प्रभाव सामान्य जन-जीवन पर दिखने लगा है। दोपहर होने के बाद लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं। दोपहर में सड़कों पर भीड़ कम हो रही है। पिछले तीन दिनों में अधिकतम तापमान करीब 2.5 डिग्री बढ़ गया है। अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी संभावित है। स्कूलों को बंद करने की मांग NSUI ने तेज गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की मांग की है। NSUI जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। हालांकि, अप्रैल माह में एक ही पाली में लगने वाले स्कूल 7 से 11 बजे तक चल रहे हैं, लेकिन निजी स्कूलों में कक्षाएं 11.30 बजे तक हैं। इसके कारण बच्चों को भरी दोपहरी में वापस आना पड़ रहा है। दो पालियों में चलने वाली कक्षाएं भरी दोपहरी में संचालित हो रही हैं। इस तरह बढ़ा अधिकतम तापमान
What's Your Reaction?


