मैत्री बाग जू: भीषण गर्मी से वन्यजीवों को बचाने के लिए की जा रही पानी की बौछार, डाइट में भी किया गया बदलाव
मैत्री बाग में रोजाना एक खास नजारा देखने को मिलता है। सफेद शेरों के इनक्लोजर में पानी का छिड़काव किया जाता है, ताकि वहां ठंडक बनी रहे और शेरों का शरीर तापमान नियंत्रित रहे। गर्मी को ध्यान में रखते हुए वन्यजीवों की डाइट में भी बदलाव किया गया है।
What's Your Reaction?


