नीलामी के लिए रखे 35 बाइक-कार जले:धमतरी पुलिस लाइन में जब्त गाड़ियों में आग, 2KM ऊपर तक उठा धुआं; दमकल टीम ने पाया काबू

धमतरी जिले में पुलिस लाइन में रखे जब्त गाड़ियों में अचानक आग लग गई। ये सभी वाहन अपराध से संबंधित मामलों में जब्त किए गए थे। इन वाहनों की जल्द ही नीलामी की जानी थी। लेकिन अचानक आगजनी की घटना घटी। रुद्री थाना क्षेत्र का मामला है। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते करीब 35 गाड़ियां जलकर राख हो गए, इनमें कार और बाइक दोनों शामिल है। आग की लपटें 2 किलोमीटर तक ऊंची उठीं कि आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। मौके पर तुरंत दमकल की टीम को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना से पुलिस विभाग को भारी नुकसान हुआ है। 2 किलोमीटर दूर से दिख रही थी लपटे रुद्री इलाके में पुलिस लाइन रक्षित आरक्षित केंद्र में कंडम किए गए वाहनों को रखा गया था। आग की लपटे करीब 2 किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ रही थी। तुरंत सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बड़ी मशक्कत से काबू में पाया गया। घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी एसपी सूरज सिंह परिहार, एएसपी मणि शंकर चंद्रा सहित डीएसपी और और आर आई घटना स्थल पर पहुंचे। बता दे पुलिस लाइन के जस्ट बगल में जिला सेनानी लाइन है। जहां पर अग्निशमन वाहन भी रखे हुए थे। 35 कार और मोटरसाइकिल जले आग ज्यादा होने के कारण दमकल की टीम को एक वाहन से आग नही बुझी तो दूसरी वाहन भी लाना पड़ा। एसपी मणि शंकर चंद्र ने बताया कि आग पर काबू में पा लिया है। पुलिस लाइन के मैदान में करीब 35 कार और मोटरसाइकिल वाहन में आग लगी है।

Apr 22, 2025 - 18:07
 0  8
नीलामी के लिए रखे 35 बाइक-कार जले:धमतरी पुलिस लाइन में जब्त गाड़ियों में आग, 2KM ऊपर तक उठा धुआं; दमकल टीम ने पाया काबू
धमतरी जिले में पुलिस लाइन में रखे जब्त गाड़ियों में अचानक आग लग गई। ये सभी वाहन अपराध से संबंधित मामलों में जब्त किए गए थे। इन वाहनों की जल्द ही नीलामी की जानी थी। लेकिन अचानक आगजनी की घटना घटी। रुद्री थाना क्षेत्र का मामला है। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते करीब 35 गाड़ियां जलकर राख हो गए, इनमें कार और बाइक दोनों शामिल है। आग की लपटें 2 किलोमीटर तक ऊंची उठीं कि आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। मौके पर तुरंत दमकल की टीम को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना से पुलिस विभाग को भारी नुकसान हुआ है। 2 किलोमीटर दूर से दिख रही थी लपटे रुद्री इलाके में पुलिस लाइन रक्षित आरक्षित केंद्र में कंडम किए गए वाहनों को रखा गया था। आग की लपटे करीब 2 किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ रही थी। तुरंत सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बड़ी मशक्कत से काबू में पाया गया। घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी एसपी सूरज सिंह परिहार, एएसपी मणि शंकर चंद्रा सहित डीएसपी और और आर आई घटना स्थल पर पहुंचे। बता दे पुलिस लाइन के जस्ट बगल में जिला सेनानी लाइन है। जहां पर अग्निशमन वाहन भी रखे हुए थे। 35 कार और मोटरसाइकिल जले आग ज्यादा होने के कारण दमकल की टीम को एक वाहन से आग नही बुझी तो दूसरी वाहन भी लाना पड़ा। एसपी मणि शंकर चंद्र ने बताया कि आग पर काबू में पा लिया है। पुलिस लाइन के मैदान में करीब 35 कार और मोटरसाइकिल वाहन में आग लगी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations