Sushasan Tihar: अवैध गैस रिफिलिंग गोदाम हुआ सील, जिम्मेदारों की मिलीभगत से चल रहा था खेल
Sushasan Tihar: जोन-1 की नगर निवेश विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सख्ती से सीलबंद करने की कार्रवाई की।
Sushasan Tihar: सुशासन तिहार की वजह से शहर के लोगों को काफी राहत मिल रही है। क्योंकि कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे लोगों की शिकायतों पर अब नगर निगम कार्रवाई करने को मजबूर है। ऐसा ही मामला निगम के जोन-1 में गोगांव पुरानी बस्ती में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग गोदाम चल रहा था, लेकिन जोन के अमला किस वजह से गहरी नींद में था, समझ से परे है।
Sushasan Tihar: जोन के जिम्मेदारों से मिलीभगत का नतीजा
अब जाकर उस अवैध गोदाम को सील करने की कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही निगम प्रशासन ने जोन में प्रीति सिंह को जोन कमिश्नर पदस्थ किया था। ऐसे अवैध कारोबार से सबसे अधिक खतरा आगजनी जैसी घटना होने पर होती है, क्योंकि चारों तरफ से बसाहट है। इसके बावजूद अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद कहें या जोन के जिम्मेदारों से मिलीभगत का नतीजा।
यह भी पढ़ें: आज से सुशासन तिहार शुरू! समस्याओं का होगा निदान, जानें कहा-कहा रखे जाएंगे समाधान पेटी..
बहरहाल, पुख्ता कार्रवाई होने पर आसपास के लोगों ने राहत की सांसें ली हैं। सुशासन तिहार में शिकायत की गई थी कि निगम के जोन-1 के संत कबीर दास वार्ड-3 के गोगांव पुरानी बस्ती में अवैध गैस रिफिलिंग गोदाम चल रहा है, जिससे आम रहवासियों को बहुत खतरा है।
महापौर ने तेजी से निराकरण का आदेश दिया
Sushasan Tihar: निगम क्षेत्र के सभी 70 वार्डों से मिली शिकायतों और मांगों का निराकरण तेजी से करने के लिए महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, आयुक्त विश्वदीप ने निर्देशित किया है। जोन-1 की नगर निवेश विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सख्ती से सीलबंद करने की कार्रवाई की।
What's Your Reaction?


