पहलगाम टेरर अटैक: जांच के लिए J&K पहुंची NIA की टीम, बैसारन घाटी का किया दौरा
पहलगाम में 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम बुधवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है. इस टीम का ने नेतृत्व आईजी स्तर के एक अधिकारी कर रहे हैं. एनआईए की टीम हमले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस को सहायता प्रदान करेगी.
What's Your Reaction?


