Changed weather: तेज हवा चली, ओले गिरे, झमाझम बारिश ने तपन की उतारी गर्मी
रायपुर के कुछ हिस्सों में (In some parts of Raipur,) सोमवार दोपहर दो बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवा चली, शहर में ओले गिरे (Strong winds blew, hail fell in the city)। झमाझम बारिश (heavy rain ) ने तपन की एक तरह से गर्मी उतार दी। गर्मी से लोगों को राहत मिली। हालांकि कहीं कहीं बिजली के खंभे भी गिरे। शहर के अमानाका चौक के पास बिजली के खंभे गिरने से पैदल चलने वाले राहगीर बाल-बाल बच गए। पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक द्रोणिका के छत्तीसगढ़ से गुजरने से मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में द्रोणिका के रूप में 77 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका विदर्भ से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक निम्न दाब का द्रोणिका उत्तरप्रदेश से बांग्लादेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इस कारण से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हुई है।
रायपुर के कुछ हिस्सों में (In some parts of Raipur,) सोमवार दोपहर दो बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवा चली, शहर में ओले गिरे (Strong winds blew, hail fell in the city)। झमाझम बारिश (heavy rain ) ने तपन की एक तरह से गर्मी उतार दी। गर्मी से लोगों को राहत मिली। हालांकि कहीं कहीं बिजली के खंभे भी गिरे। शहर के अमानाका चौक के पास बिजली के खंभे गिरने से पैदल चलने वाले राहगीर बाल-बाल बच गए। पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक द्रोणिका के छत्तीसगढ़ से गुजरने से मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में द्रोणिका के रूप में 77 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका विदर्भ से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक निम्न दाब का द्रोणिका उत्तरप्रदेश से बांग्लादेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इस कारण से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हुई है।
What's Your Reaction?


