CG Weather Update: रायपुर में मौसम ने दिखाया विकराल रूप, आंधी-तूफान से छाया अंधेरा, हुई तेज बारिश

Today Weather in raipur: सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक तेज धूप थी। इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई। 4 बजते ही अचानक मौसम ने करवट बदली और आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई

May 1, 2025 - 19:10
 0  5
CG Weather Update: रायपुर में मौसम ने दिखाया विकराल रूप, आंधी-तूफान से छाया अंधेरा, हुई तेज बारिश

Today Weather in Raipur: राजधानी रायपुर में दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज आंधी तूफान के चलते साढे चार बजे घनघोर अंधेरा छा गया, इसके बाद बारिश भी हुई। मौसम विभाग की माने तो करीब 60 से 70 किमी की गति से आई तेज हवाओं के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबर है। वहीं मौसम का ऐसा विकाराल रूप देख लोग दंग रह गए। ऐसी हालत में जो जहां था वह वहीं ठहर गया।

Weather in Raipur: मौसम विभाग ने जारी की है चेतावनी

लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश में अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने और रायपुर समेत कई इलाकों में 40 से 50 किमी की गति से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। आज इसका असर रायपुर में दिखा। सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक तेज धूप थी। इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई। 4 बजते ही अचानक मौसम ने करवट बदली और आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई।

CG Weather Update, Weather in raipur

यह भी पढ़ें: CG Weather: रायपुर में भयंकर आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू, देखें वीडियो

कहीं-कहीं गिरे ओले

प्रदेश में रायपुर के अलावा दुर्ग संभाग के जिलों में भी बारिश हुई। कहीं-कहीं ओले भी गिरे हैं। (CG Weather Update) बेमेतरा जिले में आंधी तूफान के साथ बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शहर में दो बड़े-बड़े होल्डिंग्स गिर गए। वहीं कई बिजली खंभे भी तूफान में प्रभावित हुए है। जिसके चलते करीब 1 घंटे से बिजली सेवा बंद है।

इस वजह से बदला मौसम

मौसम वैज्ञानिक सुनील गुप्ता के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। कई जिलों में दिन का तापमान 35 से 39 डिग्री के बीच बना हुआ है। बुधवार को 36.5 डिग्री के साथ रायपुर सबसे गर्म रहा। लेकिन यह पारा सामान्य से 4.6 डिग्री कम था। दिन में धूप रही लेकिन शाम को ठंडी हवाएं से गर्मी और उमस से राहत रही। रायपुर में रात का तापमान 22.4 डिग्री रिकार्ड किया गया यह भी सामान्य से करीब 3.7 डिग्री कम था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow