CG Weather: वैशाख में आषाढ़ जैसा मौसम! आज भी अंधड़ के साथ होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले
CG Weather: मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। रविवार को 40 से 50 किमी की स्पीड से अंधड़ चल सकती है।
CG Weather: राजधानी में शनिवार को बैसाख में आषाढ़ जैसी बारिश हुई। करीब दो घंटे में 26 मिमी बारिश हो गई। इससे पिछले साल का रेकार्ड टूट गया है। पिछले साल 8 मई को 24 घंटे में 13.7 मिमी पानी गिरा था। रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।
CG Weather: प्रदेश में मई के पहले सप्ताह में लू से राहत
अंधड़ भी चली और ओले भी गिरे हैं। वहीं मैनपाट में में चौक पर बस का इंतजार कर रहे शिक्षक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। रविवार को 40 से 50 किमी की स्पीड से अंधड़ चल सकती है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। राजधानी समेत प्रदेश में मई का पहला सप्ताह में लू से राहत है।
अधंड़ बारिश से जन जीवन प्रभावित
हालांकि अंधड़, बारिश व ओले से जन सामान्य प्रभावित हुआ है। गनीमत रही कि राजधानी में शनिवार को अंधड़ कुछ देर के लिए चली। इससे कहीं खास नुकसान नहीं हुआ है। पेड़ व बिजली के पोल के गिरने की भी खबर नहीं है। फिर भी कुछ इलाकों में एक से तीन घंटे तक बिजली गुल रही। राजधानी में दोपहर 3.15 के आसपास तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई, जो शाम तक जारी रही।
यहां हुई इतनी बारिश
रायपुर 26 मिमी
माना एयरपोर्ट में 12.7
बिलासपुर 9.7
पेंड्रारोड 2.8
अंबिकापुर 18.7
जगदलपुर 5.3
देवकर 10
दुर्ग 10.6
नांदगांव 4.2
यह भी पढ़ें: CG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! आज 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी…
बारिश से लुढ़का पारा, बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म
बारिश से पारा लुढ़क गया है। इसके बावजूद रायपुर शनिवार को प्रदेश में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा गर्म रहा। रायपुर में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है। बिलासपुर में पारा 40 डिग्री रहा और सबसे ज्यादा गर्म रहा।
मई में पारा सामान्य से कम होना, कभी-कभी होता है, जब बारिश हो जाए। नहीं तो सामान्य दिनों में तापमान सामान्य से अधिक रहता है। रात का तापमान 26.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम है। सबसे कम तापमान दुर्ग में 22 डिग्री रहा।
प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
बिलासपुर 40.0 25.0
रायपुर 39.9 26.5
माना एयरपोर्ट 39.2 25.8
पेंड्रारोड 35.5 23.0
अंबिकापुर 36.2 22.4
जगदलपुर 33.7 24.1
दुर्ग 38.6 22.0
दुर्ग संभाग : बारिश-ओलावृष्टि,राजनांदगांव में 25 पोल गिरे
CG Weather: भिलाई-दुर्ग जिले का मौसम शनिवार की शाम को एक बार फिर बदल गया। दोपहर तक तेज धूप रही लेकिन शाम शाम को करीब 4 बजे बादल काले हो गए। पहले बूंदाबांदी से शुरुआत हुई जो अच्छी बारिश में बदल गई। भिलाई-3 और चरोदा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। जेवरा सिरसा में भी तेज बारिश हुई।
राजनांदगांव में 25 पोल गिरने की सूचना आ रही है। 13 फीडर में फॉल्ट की वजह से आधे शहर में बिजली नहीं है। यहां घंटेभर बारिश हुई। कई जगह पेड़ गिरे हैं। कवर्धा में दो घंटे तक बारिश हुई। कुछ जगह ओला वृष्टि की भी खबर है। पुलिस लाइन में कार के ऊपर पेड़ गिर गया लेकिन गनीमत रही कि उस वक्त कोई नहीं था। ग्रामीण क्षेत्र में ब्लैक आउट की स्थिति है।
शहर में भी तीन घंटे बिजली नहीं रही। बालोद में आधे घंटे तक बारिश हुई लेकिन तेज आंधी की वजह से कई जगह पेड़ गिरने और टिन शेड उडऩे की खबर है। एक सामाजिक कार्यक्रम के लिए बनाया जा रहा पंडाल उड़ गया। बेमेतरा शहर में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई लेकिन साजा में तेज बारिश और ओले गिरे हैं।
What's Your Reaction?


