Sukma: नहीं रहा 228 बटालियन का हिस्सा 'K9 रोलो', सीआरपीएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए किया अंतिम संस्कार
दो वर्षीय रोलो को 27 अप्रैल 2025 को मृत घोषित कर दिया गया था , जिसकी मौत का कारण 200 मधुमक्खियों के डंक के बाद एनाफिलेक्टिक शॉक बताया गया था। के9 रोलो 228 बटालियन में शामिल था।
What's Your Reaction?


