वंदेभारत की बढ़ी डिमांड! 16 कोच के साथ चलेगी बिलासपुर-नागपुर सुपरफास्ट ट्रेन… टिकट हुआ सस्ता, देखें Details

CG VandeBharat Train: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को एक बार फिर 16 कोच के साथ चलाने की तैयारी शुरू हो गई है।

May 17, 2025 - 14:40
 0  4
वंदेभारत की बढ़ी डिमांड! 16 कोच के साथ चलेगी बिलासपुर-नागपुर सुपरफास्ट ट्रेन… टिकट हुआ सस्ता, देखें Details

CG VandeBharat Train: छत्तीसगढ़ में गर्मियों की छुट्टियों में लोग बहार जा रहें है। जिसके लिए ट्रेनों में भीड़ भी ज्यादा बढ़ रहीं है। जिसको देखते हुए वंदेभारत के डिमांड भी बढ़ रहें है। आपको बता दें कीं गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को एक बार फिर 16 कोच के साथ चलाने की तैयारी शुरू हो गई है।

दरअसल वंदेभारत में ज्यादा टिकट जके पैसों के वजे से 8 कोच को हटा दिया गया था। अब तक केवल 8 कोच के साथ संचालित हो रही इस ट्रेन में जून से यात्री पहले की तरह 16 कोच में सफर कर सकेंगे। इससे यात्रियों की कुल संख्या 564 से बढ़कर 1128 हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: वंदेभारत एक्सप्रेस में पथरबाजी करने वाले हुए गिफ्तार, पुलिस ने 7 नाबालिग समेत 10 आरोपी पर की कार्रवाई

CG VandeBharat Train: समर सीजन वंदेभारत की बढ़ी डिमांड

बता दें कि बिलासपुर से नागपुर के लिए एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2240 रुपए है। जबकि चेयर कार का किराया 1240 रुपए तय किया गया है। समर सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ी है, जिसके चलते इसे फिर से 16 कोच के साथ चलाए जाने का फैसला लिया गया है। दरअसल, वंदेभारत एक्सप्रेस की शुरुआत छत्तीसगढ़ में 11 दिसंबर 2022 को हुई थी।

वही आपको बता दें कि मुंबई डिवीजन से भेजे गए 8 नए कोच शुक्रवार को बिलासपुर पहुंच चुके हैं। इनमें से 4 कोचों में तकनीकी खामियां पाई गई हैं, जिन्हें यार्ड में परीक्षण के बाद कोचिंग डिपो भेजा गया है। डिपो में इनकी मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। मरम्मत पूरी होते ही इन्हें वंदे भारत ट्रेन में जोड़ा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations