कोरिया पुलिस को मिली आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग:125 पुलिस कर्मियों ने सीखी आग बुझाने की तकनीक; फायर डेमो का आयोजन

कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित रक्षित केंद्र में पुलिस कर्मियों को आपदा प्रबंधन की विशेष ट्रेनिंग दी गई। एसपी रवि कुर्रे के निर्देश पर आयोजित इस सत्र में जनरल परेड के बाद सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मानवजनित और प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा पर जोर दिया गया। कर्मियों को आग से बचाव और अग्निकांड की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जानकारी दी गई। फायर डेमो में विद्युत, रासायनिक, ठोस और ज्वलनशील तरल पदार्थों से लगने वाली आग को बुझाने के तरीके सिखाए गए। पुलिस कर्मियों को अग्निशमन यंत्रों की जानकारी दी गई। उन्हें वाटर बेस्ड और ड्राई केमिकल पाउडर के उपयोग का प्रशिक्षण मिला। सभी कर्मियों को फायर एक्सटिंग्विशर चलाने का मौका दिया गया। 125 पुलिस कर्मी हुए शामिल कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्यामलाल मधुकर, डीएसपी नेलशन कुजूर और आरआई नीतीश आर नायर समेत जिले के सभी थाना, चौकी और शाखाओं से करीब 125 पुलिस कर्मी शामिल हुए। फायर स्टेशन बैकुंठपुर के प्रभारी बबलू प्रसाद और उनकी टीम ने प्रशिक्षण दिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस प्रशिक्षण को उपयोगी बताया। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने पर जोर दिया। इस प्रशिक्षण से पुलिस बल की आपदा प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ी है और वे जनसुरक्षा के प्रति अधिक सतर्क हुए हैं।

May 17, 2025 - 14:41
 0  5
कोरिया पुलिस को मिली आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग:125 पुलिस कर्मियों ने सीखी आग बुझाने की तकनीक; फायर डेमो का आयोजन
कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित रक्षित केंद्र में पुलिस कर्मियों को आपदा प्रबंधन की विशेष ट्रेनिंग दी गई। एसपी रवि कुर्रे के निर्देश पर आयोजित इस सत्र में जनरल परेड के बाद सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मानवजनित और प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा पर जोर दिया गया। कर्मियों को आग से बचाव और अग्निकांड की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जानकारी दी गई। फायर डेमो में विद्युत, रासायनिक, ठोस और ज्वलनशील तरल पदार्थों से लगने वाली आग को बुझाने के तरीके सिखाए गए। पुलिस कर्मियों को अग्निशमन यंत्रों की जानकारी दी गई। उन्हें वाटर बेस्ड और ड्राई केमिकल पाउडर के उपयोग का प्रशिक्षण मिला। सभी कर्मियों को फायर एक्सटिंग्विशर चलाने का मौका दिया गया। 125 पुलिस कर्मी हुए शामिल कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्यामलाल मधुकर, डीएसपी नेलशन कुजूर और आरआई नीतीश आर नायर समेत जिले के सभी थाना, चौकी और शाखाओं से करीब 125 पुलिस कर्मी शामिल हुए। फायर स्टेशन बैकुंठपुर के प्रभारी बबलू प्रसाद और उनकी टीम ने प्रशिक्षण दिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस प्रशिक्षण को उपयोगी बताया। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने पर जोर दिया। इस प्रशिक्षण से पुलिस बल की आपदा प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ी है और वे जनसुरक्षा के प्रति अधिक सतर्क हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations