एमसीबी जिले में प्रशासनिक फेरबदल:जनकपुर एसडीएम बने शशि मिश्रा, खड़गवा में प्रितेश और चिरमिरी में विजेंद्र की नियुक्ति
छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। कलेक्टर के आदेश के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर शशि शेखर मिश्रा को अस्थायी रूप से जनकपुर का एसडीएम नियुक्त किया गया है। डिप्टी कलेक्टर प्रितेश सिंह राजपूत को भरतपुर और केल्हारी एसडीएम के प्रभार से मुक्त कर खड़गवां का एसडीएम बनाया गया है। वहीं, डिप्टी कलेक्टर विजेंद्र सिंह सारथी को खड़गवां एसडीएम के प्रभार से मुक्त कर केल्हारी और चिरमिरी (लिंक कोर्ट) का एसडीएम नियुक्त किया गया है। यह आदेश 16 मई 2025 से तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। सभी अधिकारियों की नियुक्ति अस्थायी है और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। यह फेरबदल जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए किया गया है।
What's Your Reaction?


