लॉन्चिंग में ही डैमेज हो गया उत्तर कोरिया का युद्धपोत, नाकामी से तिलमिलाए किम जोंग ने दिया ये आदेश
अपनी सनक के लिए कुख्यात नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग- उन 5,000 टन के विध्वंसक जहाज के लॉन्च में हुई शर्मनाक असफलता से भड़क गया है. इस बार डर है कि किम की सनक का शिकार उसकी नेवी का कौन सा अधिकारी बनेगा.
What's Your Reaction?


