अंबिकापुर में झमाझम बारिश, सड़कें लबालब:दो घंटे की बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित
अंबिकापुर में शुक्रवार शाम मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और करीब दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। अभी भी बारिश हो रही है। झमाझम बारिश में शहर की सड़कों में पानी भर गया। इससे आवाजाही बाधित हुआ। बारिश में शहर में ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। बारिश से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है। शुक्रवार दोपहर बाद अंबिकापुर और आसपास के इलाकों में छाए बादल शाम 7 बजे से जमकर बरसे। अंबिकापुर में झमाझम बारिश हुई। करीब दो घंटों की बारिश में शहर के गांधी चौक, अंबेडकर चौक, माया लॉज के सामने और गुदड़ी बाज़ार सहित शहर के कई निचले इलाके के मार्ग जलमग्न हो गए हैं। सड़कें पानी में डूब गईं, जिससे आमजन को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी से राहत, बिजली व्यवस्था भी बाधित बारिश के कारण भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। अंबिकापुर समेत सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है। बारिश और हवाओं के कारण अंबिकापुर शहर सहित कई इलाकों की बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई है। देर शाम तक विद्युत विभाग के कर्मी फाल्ट ढूंढने में सक्रिय रहे। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों तक रुक-रुककर बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही शनिवार को भी सरगुजा सहित बलरामपुर और सूरजपुर में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। रामानुजगंज में लबालब हुआ कन्हर एनिकट सरगुजा संभाग में हो रही बारिश के बीच जल संकट की आशंका भी समाप्त हो गई है। रामानुजगंज और बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र में हुई बारिश के कारण पूरी तरह से सूख चुका कन्हर का एनिकट पूरी तरह से लबालब भर गया है। एनिकट का गेट खोल दिए जाने के कारण एनिकट का पानी पूरी तरह से खाली हो गया था। बारिश के बाद एनिकट फिर से पूरी तरह से भर गया है।
अंबिकापुर में शुक्रवार शाम मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और करीब दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। अभी भी बारिश हो रही है। झमाझम बारिश में शहर की सड़कों में पानी भर गया। इससे आवाजाही बाधित हुआ। बारिश में शहर में ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। बारिश से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है। शुक्रवार दोपहर बाद अंबिकापुर और आसपास के इलाकों में छाए बादल शाम 7 बजे से जमकर बरसे। अंबिकापुर में झमाझम बारिश हुई। करीब दो घंटों की बारिश में शहर के गांधी चौक, अंबेडकर चौक, माया लॉज के सामने और गुदड़ी बाज़ार सहित शहर के कई निचले इलाके के मार्ग जलमग्न हो गए हैं। सड़कें पानी में डूब गईं, जिससे आमजन को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी से राहत, बिजली व्यवस्था भी बाधित बारिश के कारण भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। अंबिकापुर समेत सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है। बारिश और हवाओं के कारण अंबिकापुर शहर सहित कई इलाकों की बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई है। देर शाम तक विद्युत विभाग के कर्मी फाल्ट ढूंढने में सक्रिय रहे। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों तक रुक-रुककर बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही शनिवार को भी सरगुजा सहित बलरामपुर और सूरजपुर में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। रामानुजगंज में लबालब हुआ कन्हर एनिकट सरगुजा संभाग में हो रही बारिश के बीच जल संकट की आशंका भी समाप्त हो गई है। रामानुजगंज और बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र में हुई बारिश के कारण पूरी तरह से सूख चुका कन्हर का एनिकट पूरी तरह से लबालब भर गया है। एनिकट का गेट खोल दिए जाने के कारण एनिकट का पानी पूरी तरह से खाली हो गया था। बारिश के बाद एनिकट फिर से पूरी तरह से भर गया है।