ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 दोस्तों की मौत:दोनों की पत्नियां हैं प्रेग्नेंट, MCB में साइड लेने के दौरान हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ के MCB जिले के बहेराटोला में शुक्रवार शाम को ट्रक ने बाइक को साइड लेने के चक्कर में टक्कर मार दी। जिससे दोनों दोस्त उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर पर गंभीर चोट आने से दोनों युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना केल्हारी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, घाघरा गांव निवासी रामलाल सिंह अपने दोस्त मान सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर घाघरा नवाटोला से रामानुजनगर तिराहा की ओर जा रहे थे। शाम करीब 7 बजे बहेराटोला में रामानुजनगर तिराहा के पास पहुंचे। सामने से तेज रफ्तार में आ रही माजदा 709, ट्रक क्रमांक सीजी 16 सीएम 6521 के ड्राइवर ने तेज रफ्तार में साइड लेने के दौरान बाइक को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरे, दोनों युवकों की मौत ट्रक से टकराने के बाद बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। दोनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आईं। जिस कारण दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, ट्रक ड्राइवर तेज रफ्तार में चला रहा था। बाइक को साइड देने के लिए ट्रक ने कट मारा, तो पिछले हिस्से से बाइक टकरा गई। हादसे के बाद गांव वाले बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे, तो ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। दोनों युवकों के शवों को शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घर में आने वाली थी खुशियां, छाया मातम हादसे में मृत दोनों युवक रामलाल सिंह औऱ मान सिंह दोनों आपस में दोस्त थे। दोनों की पत्नियां प्रेग्नेंट हैं। घर में बच्चों के जन्म को लेकर उत्साह था। हादसे के बाद दोनों परिवार में मातम पसर गया है।

May 24, 2025 - 14:33
 0  3
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 दोस्तों की मौत:दोनों की पत्नियां हैं प्रेग्नेंट, MCB में साइड लेने के दौरान हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ के MCB जिले के बहेराटोला में शुक्रवार शाम को ट्रक ने बाइक को साइड लेने के चक्कर में टक्कर मार दी। जिससे दोनों दोस्त उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर पर गंभीर चोट आने से दोनों युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना केल्हारी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, घाघरा गांव निवासी रामलाल सिंह अपने दोस्त मान सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर घाघरा नवाटोला से रामानुजनगर तिराहा की ओर जा रहे थे। शाम करीब 7 बजे बहेराटोला में रामानुजनगर तिराहा के पास पहुंचे। सामने से तेज रफ्तार में आ रही माजदा 709, ट्रक क्रमांक सीजी 16 सीएम 6521 के ड्राइवर ने तेज रफ्तार में साइड लेने के दौरान बाइक को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरे, दोनों युवकों की मौत ट्रक से टकराने के बाद बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। दोनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आईं। जिस कारण दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, ट्रक ड्राइवर तेज रफ्तार में चला रहा था। बाइक को साइड देने के लिए ट्रक ने कट मारा, तो पिछले हिस्से से बाइक टकरा गई। हादसे के बाद गांव वाले बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे, तो ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। दोनों युवकों के शवों को शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घर में आने वाली थी खुशियां, छाया मातम हादसे में मृत दोनों युवक रामलाल सिंह औऱ मान सिंह दोनों आपस में दोस्त थे। दोनों की पत्नियां प्रेग्नेंट हैं। घर में बच्चों के जन्म को लेकर उत्साह था। हादसे के बाद दोनों परिवार में मातम पसर गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations