DMF घोटाला… EOW स्पेशल कोर्ट में 6000 पन्नों का चार्जशीट पेश, IAS रानू साहू समेत 9 आरोपी से होगी पूछताछ
DMF Scam in CG: EOW की विशेष कोर्ट में 6 हज़ार पन्नों की चार्जशीट पेश की गई है। रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी समेत 9 आरोपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए है।
DMF Scam in CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर में DMF घोटाले को लेकर कई समय से कार्रवाई की जा रही है। रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी समेत 9 लोगो पर DMF घोटाला करने का आरोप लगा था, जिसको लेकर EOW की विशेष कोर्ट में 6 हज़ार पन्नों की चार्जशीट पेश की गई है। आपको बता दें की इस मामले में रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी समेत 9 आरोपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए है।
यह भी पढ़ें: DMF Scam: घोटाले में पहली बार राज्य के बाहर का नागरिक हिरासत में, EOW कनाडा के पूर्व नागरिक से करेगी पूछताछ
DMF Scam in CG: वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए आरोपी
वहीँ ED की रिपोर्ट के आधार पर EOW ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है। केस में खुलासा हुआ है कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है और टेंडर भरने वालों को अवैध लाभ पहुंचाया गया। जांच रिपोर्ट में यह पाया गया है कि टेंडर की राशि का 40% सरकारी अफसर को कमीशन के रूप में दिया गया है।
साथ ही DMF घोटाले में प्राइवेट कंपनियों के टेंडर पर 15 से 20% अलग-अलग कमीशन सरकारी अधिकारियों ने ली है। ED ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया था कि IAS अफसर रानू साहू और कुछ अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने पद का गलत इस्तेमाल किया।
What's Your Reaction?


