पोलावरम बांध को लेकर आज पीएम मोदी करेंगे 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक… हजारों आदिवासी बसाहट पर मंडराया है संकट
Polavaram Dam Controversy: पोलावरम परियोजना को लेकर पिछले लंबे समय से छत्तीसगढ़, उड़िसा, आध्रंप्रदेश और तेलंगाना के मध्य विवाद की स्थिति बनी हुई है। इस परियोजना से छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का एक बड़ा भू-भाग प्रभावित होगा। परियोजना से हजारों की संख्या में दोरला आदिवासियों के बसाहट क्षेत्र पर असर होगा। इसके समाधान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
Polavaram Dam Controversy: पोलावरम परियोजना को लेकर पिछले लंबे समय से छत्तीसगढ़, उड़िसा, आध्रंप्रदेश और तेलंगाना के मध्य विवाद की स्थिति बनी हुई है। इस परियोजना से छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का एक बड़ा भू-भाग प्रभावित होगा। परियोजना से हजारों की संख्या में दोरला आदिवासियों के बसाहट क्षेत्र पर असर होगा। इसके समाधान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। What's Your Reaction?


