रायपुर के 80 स्पा सेंटरों में पुलिस का छापा, शहर में मचा हड़कंप
रायपुर शहर में संचालित 80 स्पा सेंटरों पर पुलिस ने एक साथ छापा मार कार्रवाई की। इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है। कई सेंटरों पर अनियमितताओं और संदिग्ध गतिविधियों की आशंका जताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है,सोमवार को राजेंद्र नगर थाना स्थित एक स्पा में छापा मारकर तीन युवतियों को मुक्त कराया
इनमें से कुछ युवतियां ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से लाई गई थीं
पुलिस ने बताया कि इस मामले में स्पा सेंटर की महिला संचालक के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी महिला फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने अभी तक महिला के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान सेंटरों में कार्यरत सभी कर्मचारियों के आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र जांच की लड़कियों की पहचान की गई जो छत्तीसगढ़ के बाहर से आए थे।
इस सघन अभियान में शामिल अधिकारियों में ASP लखन पटले, ASP कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते, CSP अमन झा, CSP अजय कुमार, और अन्य थाना प्रभारी व पुलिस बल शामिल रहे।
What's Your Reaction?


